उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह सब इंस्पेक्टर की वर्दी और पी-कैप पहने हुए क्षेत्र में भौकाल जमा रही थी. पुलिस ने वर्दी जब्त करते हुए महिला का चालान किया है.
थाना खामपार प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया की निशानिया पैकौली की रहने वाली रजनी दुबे नाम की महिला को भींगारी बाजार से गुरुवार को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह बाईक पर एक व्यक्ति व दो बच्चों के साथ कहीं जा रही थी. संदेह होने पर इसे रोका गया और जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम करती है और इसने यह वर्दी लखनऊ में ही सिलवाई है. वह आज अपने गांव आई थी .
उसने बताया कि वह इस वर्दी का इस्तेमाल किराया न देने के लिए करती थी. महिला के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार बेल-बांड भरते हुए चालान किया गया है और पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि थाना खामपार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निशानिया पैकौली के रहने वाले प्रभुनाथ दुबे क्षेत्र में घूमकर पंडिताई करते है. इनकी पत्नी रजनी दुबे और दो बच्चे भी हैं. गुरुवार को जब पुलिस ने भींगारी बाजार से रजनी को दरोगा की वर्दी में देखा तो संदेह हुआ. उन्होंने उसे पकड़ा और पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाए. यहां रजनी ने बताया कि वह कुल 8 सालों से ये वर्दी पहनकर घूम रही है.
जबकि पिछले कुछ सालों से वह लखनऊ में घरों में केयर टेकर का काम कर रही थी. गुरुवार को वह छठ के दिन गांव आयी थी और उसने अपने पति को भींगारी बाजार बुलाया था. यहां जब वह अपने पति के साथ बाईक पर बैठकर घर जा रही थी तो उसे पुलिस ने पकड़ लिया.