मरीज देखते-देखते हुआ इश्क, फार्मासिस्ट ने नर्स से बनाए संबंध; शादी का बोली तो मुकर गया… पहुंचा दिया जेल

प्यार जीवन के सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक होता है. एक-दूसरे के प्रति विश्वास, सम्मान और अपनापन यही तो इस रिश्ते को अन्य रिश्तों से खास बनाता है. लेकिन इसी प्यार में अगर छल-कपट और धोखा आ जाए तो फिर इसका परिणाम भी भयावाह हो जाता है. ऐसी एक अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला झारखंड की राजधानी रांची में सामने आया है. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में काम करने वाली नर्स और उसके सहकर्मी फार्मासिस्ट के बीच प्रेम प्रसंग हो गया.

Advertisement

साथ काम करते-करते यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और फिर एक दूसरे के साथ जीने मरने के कसमे-वादे होने लगे. शादी का वादा कर फार्मासिस्ट ने नर्स के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. यह सिलसिला जारी रहा इसी बीच जब नर्स ने शादी का दबाव बनाया तो फार्मासिस्ट अपने वादे से मुकर गया. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग करीब 1 साल पहले शुरू हुआ था.

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी

अस्पताल से शुरू हुआ यह प्रेम संबंध अब, पुलिस थाने तक पहुंच गया. पीड़ित नर्स के द्वारा शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए फार्मासिस्ट के विरुद्ध रांची के अरगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच के लिए फार्मासिस्ट को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.

दरोगा पर लगा था ऐसा ही आरोप

राजधानी रांची की इस घटना से पूर्व झारखंड पुलिस के दारोगा रमेश भारती जो सिमडेगा जिला में वायरलेस कार्यालय में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है उसके विरुद्ध पलामू जिला की ही रहने वाली एक छात्रा ने शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था.

रांची के महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. दर्ज शिकायत में पीड़िता के द्वारा न्याय की गुहार लगाते हुए यह बताया गया है कि मूल रूप से झारखंड के गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले सब इंस्पेक्टर रमेश भारती जो वर्तमान में सिमडेगा जिला बाल में वायरलेस कार्यालय में कार्यरत हैं. दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. फिर झारखंड पुलिस के दरोगा रमेश भारती ने शादी का वादा कर युवती को रांची में स्थित अपने फ्लैट में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर शादी की बात करने पर अपने वादे से पलटते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

Advertisements