Vayam Bharat

बाबा सिद्दीकी के कातिलों के फोन में मिली बेटे जीशान की फोटो, स्नैपचेट पर हुई थी प्लानिंग… गहराई कत्ल की गुत्थी

एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के एक हफ्ते बाद, मुंबई पुलिस को आरोपी के फोन में उनके बेटे की एक तस्वीर मिली है. पुलिस ने बताया कि इस मामले के मास्टरमाइंड ने स्नैपचैट के जरिए ज़ीशान सिद्दीकी की तस्वीर शूटर्स के साथ साझा की थी, और शूटर्स एवं साजिशकर्ताओं ने आपस में संवाद के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग किया था.

Advertisement

बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उस वक्त हुई थी जब वह दशहरे के मौके पर पटाखे फोड़ रहे थे. तीन शूटर्स में से गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शिवकुमार गौतम अभी फरार है. चौथे आरोपी, हरिश कुमार बालक राम निषाद, को सोमवार को उत्तर प्रदेश में गिरफ्तार किया गया और मंगलवार को मुंबई लाया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल शूटर्स ने मुंबई के कुर्ला इलाके में किराए के मकान में रहते हुए यूट्यूब पर ट्यूटोरियल वीडियो देखकर हथियार चलाने की कला सीखी थी. आरोपियों ने करीब चार हफ्ते तक ऐसे वीडियो देखे और इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के माध्यम से संवाद किया ताकि पुलिस की नज़र से बच सकें. इन दोनों ऐप्स में एक फीचर होता है जो संदेशों को देखे जाने या समय सीमा खत्म होने के बाद स्वचालित रूप से हटा देता है.

इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और उनके कथित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे. सलमान खान को पिछले कुछ सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिलती रही हैं. सबसे हालिया घटना इस साल अप्रैल में हुई थी, जब बाइक सवार दो लोगों ने उनके मुंबई स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी.

जून 2022 में सलमान खान को एक अज्ञात व्यक्ति से एक हस्तलिखित नोट मिला था, जिसमें उन्हें सिंगर सिद्धू मूसे वाला की तरह अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. सिद्धू मूसे वाला की मई 2022 में पंजाब के मानसा जिले में कथित रूप से बिश्नोई गैंग द्वारा हत्या कर दी गई थी.

Advertisements