शादी में फोटोग्राफर पर हमला,नाबालिग के साथ तीन आरोपी पकड़ाए:धमतरी में शादी समारोह में दो भाइयों पर चाकू से अटैक,बीयर बोतल से किया वार

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक शादी समारोह के दौरान दो फोटोग्राफर भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से धारदार चाकू भी जब्त किया गया है।

Advertisement

यह मामला भखारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, यह घटना 14 अप्रैल की रात धमतरी के आमातालाब रोड निवासी पुषांक साहू अपने भाई हिमांशु साहू और दोस्त लेखराज ध्रुव के साथ फोटोशूट के लिए भखारा गांव पहुंचे थे। वे सुर्रा गांव में टेवेन्द्र साहू के शादी समारोह की फोटो शूट कर रहे थे। रात लगभग 11:30 बजे, तीनों ने रामलीला मैदान में कार पार्क की और कैमरा लेकर मेन रोड की तरफ जा रहे थे।

बाराती समझकर मारपीट करने लगे

इसी दौरान भखारा निवासी भीष्म कुमार उर्फ छोटू माल अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और उन्हें बाराती समझकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद भीष्म और उसके साथी गुलशन गर्ग, नवीन उर्फ समीर निर्मलकर और एक नाबालिग ने उन पर हमला कर दिया।

हमले में नवीन ने बीयर की बोतल से पुषांक के कान के पास वार किया, जबकि नाबालिग ने हिमांशु की पीठ में चाकू मार दिया। इस हमले में दोनों फोटोग्राफर गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के बाद उन्होंने भखारा थाने में मामला दर्ज कराया।

मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने भीष्म कुमार उर्फ छोटू माल (उम्र 31), गुलशन गर्ग (उम्र 24), और नवीन उर्फ समीर निर्मलकर (उम्र 18) को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है, जबकि नाबालिग को धमतरी के किशोर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस जांच में हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू और बीयर की बोतल भी जब्त की गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

 

Advertisements