Left Banner
Right Banner

फुलवारी शरीफ में कुख्यात चोर चुहवा दोस्त संग गिरफ्तार, IPS अधिकारी के स्कूल में हुई चोरी पर भी पूछताछ

पटना:  फुलवारी शरीफ में पुलिस ने एक कुख्यात चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटू उर्फ चुहवा (25) और अली रहमान (19) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि महावीर कैंसर संस्थान से चोरी हुआ मोबाइल फोन लॉक तोड़कर अलवा कॉलोनी में बेचे जाने वाला है. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फुलवारी शरीफ पुलिस ने एक टीम गठित कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.

सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छोटू उर्फ चुहवा पर फुलवारी शरीफ और रेल थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह रेलवे संपत्ति चोरी और अवैध बिक्री के मामलों में भी लिप्त रहा है। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी.

इसके अलावा पुलिस को शक है कि आईपीएस अधिकारी दिल नवाज अहमद के परिवार के एक विद्यालय में हुई चोरी की घटना में भी यही आरोपी शामिल हो सकते हैं. इस संबंध में पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारियों से कई पुराने चोरी के मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है.

Advertisements
Advertisement