गाजा युद्ध के बाद इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ हिंसा बढ़ती जा रही है. आए दिन इजराइली सुरक्षा बलों या सेटलर्स द्वारा फिलिस्तीनियों पर हमलों के मामले आ रहे हैं. इजराइल पुलिस ने रविवार को कहा कि उसने एक रिजर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है, ये सैनिक अरब मूल के नागरिकों को गोली से मारने के मिशन पर निकला था. आरोपी को येरुशलम में एक पीड़ित पर गोली चलाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस और शिन बेट सिक्योरिटी सर्विस के बयान के मुताबिक पिछले महीने नस्लवादी इरादों से प्रभावित एक इजराइली रिजर्व सैनिक ने अरब राहगीरों को मारने की कोशिश की. एक 34 साल के इजराइली रिजर्व सैनिक ने पिछले महीने अरब मूल के लोगों को मारने का प्लान बनाया और अपनी राइफल लेकर निकल पड़ा. उसने 9-10 अगस्त की रात को राजधानी के पार्क हेमेसिला में एक अरब पीड़ित को पकड़ उससे पूछताछ शुरू की और ये बात के पता चलते ही कि वे अरब है उसपे गोली चला दी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीड़ित किसी करह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा और इसके पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने रिजर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया है.
इजराइल में रिजर्व सैनिकों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में देश की सुरक्षा के लिए हथियार दिए जाते हैं. 34 साल के हमलावर ने इनका इस्तेमाल मासूमों पर गोली चलाने के लिए किया.
इजराइल के अधिकारी ने कहा कि हम नस्लवादी कारणों और वैचारिक उद्देश्यों के लिए निर्दोष लोगों को निशाना बनाने को बहुत गंभीरता से देखते हैं. शिन बेट ने बताया कि आरोपी को 15 अगस्त को पकड़ा गया था और उसकी हिरासत को और बढ़ाया गया है.
येरुशलम में बड़ी हिंसा
बाकी वेस्ट बैंक के तुलना में येरुशलम में ऐसी घटनाएं आमतौर पर कम आती है. हालांकि इजराइली सुरक्षा बलों और फिलिस्तीनियों के बीच यहां हाल के दिनों में कई हमले हुए हैं. जून में पूर्वी येरुशलम के पुराने शहर में हुई सुरक्षाबलों गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. ये गोलीबारी इजराइली सैनिकों और फिलिस्तीनियों के बीच झगड़े के दौरान की गई थी.