उत्तर प्रदेश के बिजनौर में घर के बाहर पड़ोसियो में मामूली कहासुनी में एक महिला की जान चली गई. दरअसल, दो युवक पड़ोसी के घर के सामने अपनी बाइक को धुल रहे थे. इसी दौरान पास में ही अचार बनाने की सामग्री को सुखाया जा रहा था. अचार में पानी गिरने के बाद पड़ोसी ने बाइक धुलने से मना किया, जिससे नाराज होकर एक युवक ने महिला के सिर पर मूसल से हमला कर दिया. गहरी चोंट लगने और ज्यादा खून बहने से महिला की मौत हो गई. वहीं दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
मामला कोतवाली शहर के काजीवाला गांव का है. यहां एक अय्यूब नाम के शख्स के दो बेटे अपनी बाइक (बुलेट) पड़ोस में रहने वाली जुवैदा के घर के बाहर धुल रहे थे. जानकारी के अनुसार, अय्यूब का घर जुवैदा के घर से करीब बीस से पच्चीस मीटर दूरी पर है. बाइक धोने में पानी भी जुवैदा के घर की टैंक से ले रखा था. लेकिन वहीं पास में ही जुवैदा के घर के बाहर चारपाई पर आम का अचार सूख रहा था.और मसाले भी धूप में सुखाने के लिये फैला रखे थे.
बाइक धोने के दौरान अचार में पानी गिर गया, और मसाले भी भीग गए, जिस पर जुवैदा ने दोनों लड़कों को उसके घर के बाहर बाइक धोने से मना किया और पानी बंद कर दिया. इससे नाराज होकर बाइक धो रहे अमन, समीर ने पास में रखे अचार का मसाला कूटने वाले इमामदस्ते के मूसल से जुवैदा के सिर पर एक के बाद एक कई बार हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गई और सिर से ज्यादा खून निकलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने कही ये बात
मामूली विवाद में हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक झा और एसपी सिटी डा. संजीव बाजपेई ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. शहर कोतवाली पुलिस को आवश्यक कारवाई के निर्देश भी दिए. ग्रामीणों ने बताया कि अय्यूब और उसके लड़के दबंग प्रवृति के हैं. अक्सर गांव में झगड़े करते रहते हैं, इसीलिए उनके खिलाफ कोई बोलता नहीं है.
पांच के खिलाफ केस दर्ज
एसपी सिटी डा. संजीव बाजपेई ने कहा कि इससे पहले बकरीद पर भी जुवैदा के घर के आगे गाड़ी खड़ी करने को लेकर अय्यूब के लड़कों से कहासुनी हुई थी. आज भी जब जुवैदा ने बाइक धोने से मना किया तो दोनों लड़कों ने जुवैदा की हत्या कर दी. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. नामजद आरोपी अय्यूब, अमन, समीर, गुड्डू और काला के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाईकीजाएगी.