GPM: पेंड्रा के कोटमी साप्ताहिक बाजार में इन दिनों पैकेटमार गिरोह सक्रिय है.मंगलवार को बाजार में सब्जी सहित अन्य समानों की खरीदारी करने आए 5 से अधिक लोगों की जेब से इस गिरोह ने रुपये चुरा लिए इस दौरान एक महिला पैकेटमार को ग्रामीणों ने रुपये निकालते रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साई पीड़ित महिला ने बीच बाजार में चप्पल से उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद भीड़ ने पैकेटमार महिला को कोटमी पुलिस चौकी के हवाले कर दिया.
हालांकि, गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। मंगलवार को इस गिरोह ने 5 से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया। कई पीड़ितों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज नहीं कराई। पीड़ित गोपाल दास ने बताया कि सब्जी खरीदने के दौरान उनकी जेब से 1300 रुपये चोरी हो गए.उन्होंने कहा, “बाजार में मेरे साथ कई अन्य लोगों के भी पैसे चोरी हुए हैं।” वहीं, शिव गुप्ता ने बताया कि एक पुरुष पैकेटमार ने उनकी जेब से पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन जैसे ही उन्हें अहसास हुआ, वह भाग गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कई सप्ताह से कोटमी साप्ताहिक बाजार में पैकेटमार गिरोह सक्रिय है और ग्रामीणों की जेब काट रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके