पन्ना : जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ अवैध शराब से भरा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया है लेकिन प्रशासन की चुप्पी अब सवाल खड़े कर रही है
“पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा पन्ना के कार्यकर्ताओं ने एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी. संगठन के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग को दी.
लेकिन, चौकाने वाली बात यह है कि घटना के 15 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. पकड़े गए वाहन के प्रस्तुत परमिट में दर्ज बैच नंबर और वाहन में पाई गई शराब के वास्तविक बैच नंबर में स्पष्ट अंतर पाया गया है. यह अंतर अवैध शराब के कारोबार की ओर सीधा इशारा करता है.
संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि यह प्रशासन की निष्क्रियता और अवैध कारोबारियों के साथ संभावित मिलीभगत का संकेत है. उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कानूनी कार्रवाई नहीं हुई, तो वे जिला प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे.
संगठन ने तीन प्रमुख मांगें रखी हैं तत्काल एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो शराब के बैच नंबर की विस्तृत जांच कर पूरे नेटवर्क को उजागर किया जाए रैपुरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो.
यह मामला केवल कानून-व्यवस्था का मुद्दा नहीं है, बल्कि जनस्वास्थ्य और सामाजिक ढांचे पर भी गंभीर प्रभाव डाल सकता है.संगठन ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसे अवैध कार्यों के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं.
अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है, या फिर संगठन का धरना-प्रदर्शन शुरू होगा.