Vayam Bharat

अशोका बिरयानी में फिर हुई गड़बड़ी, पालक मटर की सब्जी में मिला मांस का टुकड़ा, 10 दिन पहले दुर्ग में भी आया था ऐसा केस

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) का अशोका बिरयानी रेस्टारेंट एक बार फिर विवादों में आ गया. महोबा बाजार स्थित अशोका बिरयानी में शाकाहारी खाना परोसने में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. रेस्टारेंट में उपभोक्ता द्वारा मंगाए गए पनीर की सब्जी में मांस का टुकड़ा मिला है. उपभोक्ता द्वारा इसकी शिकायत करने पर उनकी प्लेट भी हटा दी गई। मालूम हो कि 10 दिन पहले दुर्ग में वेज फूड में मांस मिलने की घटना हुई थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मोहबा बाजार स्थित अशोका बिरयानी में दुर्ग के रहने वाले टिकेंद्र कुमार और केशरीनंदन साहू नामक युवक लंच करने गए. उन्होंने लंच में वेज पुलाव, रोटी और पालक मटर की सब्जी आर्डर की.

युवकों ने बताया कि उनके पालक मटर की सब्जी में मांस का टुकड़ा मिलने पर उन्होंने तत्काल ही इसकी शिकायत होटल के मैनेजर से की. शिकायत के बाद तत्काल ही उनकी प्लेट हटा दी गई. युवकों ने बताया कि वो एम्स हॉस्पिटल आए हुए थे और भूख लगने पर यहां लंच करने पहुंचे.

युवकों ने प्रबंधन से नाराजगी जताते हुए लिखित में माफी मांगने कहा, लेकिन होटल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया और खाने का बिल भी नहीं दिया. इस संबंध में अशोका बिरयानी के ब्रांच मैनेजर से बातचीत की गई तो उन्होंने आरोपों से इन्कार किया. होटल प्रबंधन का कहना है कि मांस का टुकड़ा उनके किचन से नहीं आया है. सीसीटीवी से चेक भी करेंगे.

Advertisements