Left Banner
Right Banner

इंदौर के मंदिर में मिले मांस के टुकड़े: आजाद नगर में फोर्स तैनात, एसीपी-टीआई मौके पर

इंदौर के आजाद नगर क्षेत्र में एक मंदिर के समीप मांस के टुुकड़े मिले है। क्षेत्र मेें तनाव न फैले, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया और गलियों में पुलिस मार्च भी निकला। रतलाम की घटना के बाद पुुलिस इंदौर में भी सर्तकता बरत रही है। मंदिर के अासपास पुलिस ने सफाई भी कराई। अफसरोंं का कहना है कि क्षेत्र में कुत्ते कही से टुकड़े लाए और सड़क पर फैल गए।

क्षेत्र के शिव मंदिर में सुबह जब भक्त पहुंचे तो सड़क कर मांस के टुकड़े उन्हें दिखाई दिए। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रुम को दी गई। मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे और जिस गली में मांस के टुकड़े मिले। वहां आवाजाही बंद करा दी। इसके बाद मांस के टुकड़े उठवाने के बाद गली की सफाई कराई और पानी से उस हिस्से को धुलवाया गया।।

मंदिर की गली में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे है,ताकि यह पता चल सके कि किसी व्यक्ति ने तो यह काम नहीं किया, हालांकि पुलिस अफसरों का कहना है कि कुत्तें कही से मांस से भरी पाॅलिथीन लाए होंगे और उसमे से मांस के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।

सीसीटीवी फुटेज में कुछ श्वान भी दिखाई दिए। इस तरह मांस के टुकड़े मिलने से बस्तीवासियों ने नाराजगी भी जताई, लेकिन गली की सफाई के बाद स्थिति सामान्य है।

Advertisements
Advertisement