Vayam Bharat

राजगढ़ में गणेश झांकी पंडाल के सामने मिले मास के टुकड़े,फिर ये हुआ

मध्यप्रदेश   राजगढ़ जिले के सबसे संवेदनशील शहर सारंगपुर के बागकुआ क्षेत्र में स्थित गणेश झाकी पांडाल के सामने से मास के टुकड़े मिलने का मामला सामने आया है,जिसको लेकर हिंदू संगठन ने ज्ञापन प्रेषित किया जिसके चंद घंटों के पश्चात ही अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया,लेकिन वही पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी वीडियो फुटेज वा अन्य किसी माध्यम से यह घटना रिकॉर्ड नही हो पाई है,हालाकी झाकी पांडाल के सामने से मास के टुकड़े मिले जरूर है,जिसकी पुष्टि सारंगपुर थाना प्रभारी आकंक्षा शर्मा ने की है।आपको बतादे हाल ही में मध्यप्रदेश के रतलाम में गणेश स्थापना जुलूस पर लगे पथराव के आरोप और उस पर पुलिस की कर्यवाई से नाराज हिंदू संगठन के लोग रतलाम के बाद भोपाल तक में सड़को पर उतर चुके है,ऐसे में राजगढ़ जिले की पुलिस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती, इसलिए पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू करदी है।

Advertisement

हिंदू संगठन के शुक्रवार को सारंगपुर तहसीलदार और थाना प्रभारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक 12 सितंबर की रात 7:45 से 8:15 के बीच की बताई जा रही है,जिसमे बताया जा रहा है कि,समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश प्रतिमा कि स्थापना बागकुआ टंकी हेड पम्प चौराहा सारंगपुर में कि गई हैं,और समिति सदस्यों के द्वारा प्रतिदिन गणेश जी कि पूजा अर्चना पूर्ण अनुशासन के साथ की जाति है,और उसके बाद प्रसादी का वितरण एंव अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है,लेकिन दिनांक 12/09/2024 की रात्री 07:45 से 08:15 के बीच करिब दो अज्ञात युवक एक पालिथीन में कुछ मांस के टुकड़ अपने साथ लेकर मोटरसाईकल पर सवार होकर कसाई वाड़ा रोड़ से आए और गणेश पांडाल के सामने अपने वाहन कि गति धीमी करते हुए चलते हुए वाहन से ही मांस के टुकड़े गणेश पांडाल के सामने फैककर अपने वाहन को तेज गती से सिविल अस्पताल रोड कि और ले जाते है
पुलिस को ज्ञापन सौँपते हुए हिन्दू संगठन के लोग

अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गणेश पांडाल के सामने मांस फैकने के कारण से सर्व हिन्दू समाज एंव समिति के लोगों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है,और आये दिन ऐसे ही कुछ आसामाजिक तत्वों के द्वारा ऐसे गलत एंव समाज में तनवा पैदा करने वाले कार्य किये जाते है,जिससे कि सामाजिक तनाव बढ़ता है,और समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों में दुविधा उत्पन्न होती है।आपसे निवेदन है कि उक्त मामले कि जांच कर अज्ञात व्यक्तियों के विरूध रिपोर्ट दर्ज करते हुए कानूनी कार्यवाही कि जाये। जिससे कि अन्य आसामाजिक तत्वों के द्वारा भविष्य में नगर में अभद्रता फैलाने से पूर्व वहा एक बार को जरूर सोंचे।

उक्त मामले को लेकर हमने सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा शर्मा से बात की तो उनका कहना है कि,बागकुआ क्षेत्र में झाकी पांडाल के सामने मास के टुकड़े जरूर मिले है,लेकिन वहां कई जगह सीसीटीवी कैमरा नही होने से ये पुष्टि नही हो पा रही है की,इसे कौन डालकर गया है,फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है,उसके पश्चात आगामी कार्रवाई की जाएगी

Advertisements