अहमदाबाद विमान हादसे के बाद टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया फ्लाइट ने पायलटों, केबिन क्रू और उनके परिवारों के लिए एक भावनात्मक और मानसिक स्वास्थ्य ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए पायलट या केबिन क्रू 600 से भी अधिक एक्सपर्ट द्वारा डिजाइन की गई सेल्फ केयर तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एयर इंडिया द्वारा यह कदम अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद उठाया गया है. इस हादसे के बाद पायलट और केबिन क्रू की मानसिक तनाव बड़ गया था. एक ही दिन में यानी 16 जून को 112 पायलटों ने बीमार होने की सूचना दी थी, जिसमें 51 कमांडर और 61 फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे.
क्या-क्या सुविधा देगा ये ऐप
एयर इंडिया फ्लाइट ने पायलटों, केबिन क्रू और उनके परिवारों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस ऐप को लॉन्च किया है. इस ऐप के माध्यम से यूजर्स एक्सपर्ट द्वारा डिजाइन की गई 600 से अधिक सेल्फ केयर तकनीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा भी यह ऐप जर्नलिंग, मूड और लक्ष्यों पर नजर रखने में कारगर साबित होगा. इस ऐप में एक एआई-संचालित चैटबॉट भी है, जिससे पायलट या केबिन क्रू कभी भी बात कर सकते हैं. यह इन लोगों के भावनात्मक सपोर्ट के लिए बनाया गया है. इसके अलावा यह ऐप व्यक्तिगत थेरेपी और मनोचिकित्सा सत्रों की भी सुविधा देगा.
मानसिक तनाव बढ़ने की वजह से किया गया लॉन्च
अहमदाबाद विमान हादसे के बाद, जिसमें 260 लोगों की जान चली गई थी. इस हादसे के बाद पायलट और एयर इंडिया के कर्मचारियों में मानसिक तनाव बढ़ गया था. क्योंकि सिर्फ एक ही दिन यानी 16 जून को 112 पायलट स्वास्थ्य का हवाला देकर छुट्टी पर चले गए थे, जिसमें 51 कमांडर और 61 फर्स्ट ऑफिसर शामिल थे.
बता दें कि 12 जून को, अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही मेडिकल हॉस्टल की एक दीवार से टकरा गया. इस हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें विमान में मौजूद 241 लोग और जमीन में मौजूद 19 लोग शामिल थे. 12 जुलाई को विमान दुर्घटना ब्यूरो ने अपनी जांच रिपोर्ट में इस हादसे का कारण बताते हुए कहा कि यह हादसा विमान के इंजनों में ईंधन की आपूर्ति बंद होने की वजह से हुआ है.