पीसागंन: फर्जी तरीके से जमीन बेचने का फरार आरोपी गिरफ्तार, 5000 रुपए का इनामी था वांछित

अजमेर: पीसागंन थाना क्षेत्र में फर्जी तरीके से जमीन को षडयंत्र पूर्वक हड़प कर बेचने के मामले में फरार चल रहे एक 5000 के इनामी आरोपी को पीसांगन थाना पुलिस ने मंगलवार रात्रि को गिरफ्तार कर लिया. पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मदनगंज किशनगढ़ निवासी हेमलता पत्नी जय किशन शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी खरीदशुदा जमीन खाता संख्या577, नया 535, पुराना खसरा नंबर 84/3225 रकबा 1.62 हैक्टेयर पटवार हल्का रिछमालिया के आरोपी रामफुल शर्मा व अन्य द्वारा फर्जी कूट रचित दस्तावेज से हड़प कर बेचान कर दिया.

Advertisement1

पीसांगन पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बेचान करने पर पूर्व मे आरोपी रामफुल शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा जांगिड उम्र 41 साल निवासी महाराजपुरा, भडकोल पुलिस थाना मालाखेड़ा अलवर , अमित कुमार पुत्र नेपाल सिह जाट उम्र 42 साल निवासी अशोका 42, अपनाघर सालीमार स्टेशन अलवर ,अमित शर्मा पुत्र रमेशचंद शर्मा उम्र 42 साल निवासी प्लाट नंबर 05 नंद विहार कालोनी माल की ढाणी, सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार कर सभी आरोपियों से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया.

वही मामले में मुख्य षडयत्रकर्ता आरोपी सम्पत सिह पुत्र जीवण सिह जो लम्बे समय से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर जिला स्पेशल टीम सदस्य हैड कांस्टेबल सीताराम व कांस्टेबल रामनिवास को मुखबिर की सुचना मिलने पर जिला स्पेशल टीम सदस्यो द्वारा 5000के ईनामी अपराधी सम्पत सिंह पुत्र जीवण सिंह निवासी मेडता नागौर को जिला स्पेशल टीम द्वारा मेडता सिटी, नागौर से डिटेन कर थानाधिकारी पीसांगन को सुपुर्द किया गया. पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि मामले में फरार एक अन्य आरोपी कमल सिंह की भी पुलिस गिरफ्तारी के लिए भरसक प्रयास कर रही है.

 

Advertisements
Advertisement