Left Banner
Right Banner

पीसांगन: मेवड़िया गांव में मारपीट के बाद सड़क पर लहूलुहान मिला युवक, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र में मारपीट में घायल युवक ने जेएलएन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. प्रारंभिक जांच में युवक के सिर, चेहरे और कान के पास हल्की चोटें पाई गईं, जबकि आंतरिक चोटें गंभीर थीं, जो मौत का कारण बनीं. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.

पुलिस के अनुसार पीसांगन के बखतापुरा निवासी बाबूलाल (31) पुत्र ढगलूराम गुर्जर लहूलुहान हालत में मेवाड़िया के पास सड़क पर अचेतावस्था में मिला. परिजन उसे पीसांगन के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. पीसांगन के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसको अजमेर रैफर कर दिया. घायल को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की आपातकालीन इकाई पहुंचाया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.  इधर, सूचना मिलते ही थानाप्रभारी प्रहलाद सहाय मीणा जाप्ते के साथ जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. यहां परिजन की शिकायत मैं मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

एसपी के आदेश पर ही पीएम
थानाप्रभारी मीणा ने अजमेर एसपी के आदेश पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी.  फोरेंसिक मेडिसिन विभाग ने राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के नियमों का हवाला देते हुए एसपी के आदेश पर ही मेडिकल बोर्ड गठित करने का तर्क दिया. पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में मारपीट में बाबूलाल के शरीर पर सिर, चेहरे, कान के पास मामूली चोटें थी जबकि शरीर के अन्दरूनी हिस्से में पांच पसलियां टूटी मिली. लीवर व किडनी में भी चोट थी. संभवतः बाबूलाल के साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी.

 

 

Advertisements
Advertisement