पीसांगन पुलिस ने दो इनामी मादक तस्करी के फरार आरोपियों को किया गिरफ्तार

अजमेर: जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में डोडा तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पीसांगन पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली. किशनगंज थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय निर्देशन में टीम गठित कर पांच-पांच हजार के दो इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया है कि दोनों आरोपी डोडा तस्करी के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहे थे और दोनों आरोपी को उनके घर कोटा से गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी पहला सहाय ने बताया कि थाना क्षेत्र के फतेहपुरा चौराहे पर गत 17 दिसंबर को पुलिस नाकाबंदी किए हुए थी कि अचानक तेज गति से 1 मिनी ट्रक आई और रफ़्तार में नाकाबंदी तोड़ते हुए फतेहपुर गांव में कुमावतो के मोहल्ले की ओर चला गई. आगे रास्ता नहीं मिलने पर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने पीछा किया लेकिन आरोपी फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस ने वाहन की तलाशी लिए जाने पर 157.270 किलोग्राम डोडा पोस्ट पाया गया. पुलिस ने वाहन को जप्त कर मादक तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच चालू कर दी. पुलिस ने वाहन संख्या के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई जगह की तलाशी ली. लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली.

पीसांगन पुलिस ने डोडा तस्करी के मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपी को कोटा से गिरफ्तार किया. आरोपी ओमप्रकाश पुत्र सुखपाल गुर्जर (25) वर्ष निवासी अगरकुआ रामपुरा जिला कोटा, मेवाराम पुत्र पूसाराम जाति गुर्जर उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी कुलाना पुलिस थाना रामपुरा जिला कोटा को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश कर 11 अगस्त 2025 तक पीसी रिमांड पर लिया गया है.

Advertisements