पीसांगन: भटसूरी ट्रैक्टर चोरी का 6 साल बाद हुआ खुलासा, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

अजमेर: पीसांगन थाना क्षेत्र भटसूरी गांव में वर्ष 2019 में चोरी हुए ट्रैक्टर के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

पीसांगन थाना अधिकारी प्रहलाद सहाय ने बताया कि भटसूरी निवासी पप्पू राम पुत्र चेलाराम गुर्जर ने थाने में 25 सितंबर 2019 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़ित ने बताया कि उसने अपना ट्रेक्टर-ट्राली शाम के समय घर के बाहर खड़ा किया था. लेकिन अगली सुबह जब सुबह देखा तो ट्रैक्टर ट्राली गायब थी.अज्ञात चोरों ने रात  में ट्रैक्टर ट्राली को चोरी कर फरार हो गये थे.

पीड़ित की रिपोर्ट पर पीसांगन थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी.  करीब 6 वर्षी तक चली जांच के बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.

आरोपियों की पहचान भटसूरी जगदीश पुत्र कालूराम गुर्जर 28 वर्ष,व उसका साथी छगना पुत्र हुंडा राम गुर्जर व जैसलमेर निवासी रईस खान पुत्र जिये खान मुसलमान के रूप में की गई है तीनो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. जहां न्यायाधीश ने आरोपियो को पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

जैसलमेर में बेचा ट्रैक्टर

पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने जैसलमेर निवासी रईस खान को ट्रैक्टर बेचने की बात को स्वीकार किया है. जिस पर पीसांगन थाना पुलिस ने आरोपी रईस खान से ट्रैक्टर बरामद कर लिया है.

6 साल बाद ट्रैक्टर का मामले का हुआ खुलासा

भटसूरी में करीब 6 वर्ष से पहले किसान पप्पू गुर्जर के घर के बाहर से ट्रैक्टर चोरी हुआ था. जिसकी पीड़ित व पीसांगन पुलिस ने करीब 6 वर्षों पूर्व चोरी किए गए ट्रैक्टर की तलाश करती रही. आखिरकार कुछ दिनों पूर्व ट्रैक्टर चोरी के मामले में भटसूरी निवासी जगदीश गुर्जर को गिरफ्तार करने के बाद ट्रैक्टर चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ और बारसूरी से चोरी हुए ट्रैक्टर को भी बरामद किया गया.

आरोपियों पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज

ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार किये आरोपियों की पुलिस वेरिफिकेशन किया. जिनमें पीसांगन पुलिस को जगदीश गुर्जर के खिलाफ 13 मुकदमे तथा छगना गुर्जर के एक व रईस खान के एक मुकदमा दर्ज होना सामने आया है.

ऐसे देते थे अंजाम

आरोपियों द्वारा मौज मस्ती करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि के समय रैकी करते सुनसान जगह व घरों के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोरी कर ट्रैक्टर को सस्ते भाव में अलग-अलग जगह में बेच देते थे आरोपी.

 

Advertisements
Advertisement