मुंबई के मानखुर्द थाना क्षेत्र के पीएमजीपी म्हाडा कॉलोनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिटबुल कुत्ते ने नाबालिग बच्चे को काट कर उसे घायल कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति घटना का वीडियो बनाता रहा है, तो वहीं कुत्ते का मालिक तमाशबीन बनकर सब कुछ देखता रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिवार ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का नाबालिग बेटा बिल्डिंग नंबर 91ए के सामने एक खड़े रिक्शा में 17 जुलाई 2025 को रात करीब 10 बजे खेल रहा था. इसी दौरान उसी इलाके में रहने वाला मोहम्मद सोहेल हसन खान ने अपने पालतू कुत्ते को खुला छोड़ दिया. यही नहीं कुत्ते के साथ रिक्शे में बैठा और पीड़ित बच्चे को कुत्ते से कटवाता रहा. आरोपी वहां बैठ कर हंसी-मजाक बनाता रहा. कुत्ते पर नियंत्रण न कर पाने कारण उसने बच्चे की ठोड़ी पर काट लिया, जिससे वह घायल हो गया.
पुलिस ने कुत्ते के मालिक को नोटिस देकर छोड़ा
इसके बाद बच्चा रोते-रोते अपने घर पहुंचा. अगले दिन यानी 18 जुलाई को परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंच गए. यहां उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया. परिजन का आरोप है कि आरोपी मोहम्मद सोहेल खान को पुलिस ने BNS की धारा 35(3) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया और कोई गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, पुलिस ने आरोपी कुत्ते मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 291, 125 और 125(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पिटबुल ने बच्चे पर किया हमला
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पिटबुल जैसा खतरनाक कुत्ता एक नाबालिग बच्चे पर बेरहमी से हमला करता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, इस दौरान कुछ लोग मदद की जगह हंसी मजाक करते हुए करते हुए नजर आ रहे हैं. इस घटना ने मानवता को झकझोर कर रख दिया है. पीड़ित हमजा(11) नाम के बच्चे ने बताया कि हम लोग बैठकर बात कर रहे थे, तभी मेरा एक दोस्त चिल्लाया, ‘कहां जा रहे हो पिटबुल लेके’ फिर हमने दोबारा देखा तो वो कुत्ता लेकर आ रहा था.
बच्चे ने बचाई भागकर जान
सब भाग गए और मैं फंस गया था. जब बच्चे से पूछा गया कि उसने अपनी जान कैसे बचाई और क्या उसने कुत्ते छोड़ने वाले व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, तो उसने बताया कि मैंने कुत्ते को छोड़ने वाले व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने ऐसे ही छोड़ा था और हंस रहा था. उसने मुझे थोड़ा काटा, फिर मैं भागा. उसने मेरा कपड़ा भी पकड़ा था. मैं भाग गया. हमजा ने बताया कि लोग देख रहे थे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. घटना के बाद से हमजा बहुत डरा हुआ है. उसने कहा, मुझे कुत्तों से बहुत डर लगता है.