-Ad-

आने वाली है Pixel 10 सीरीज , क्या हिल जाएगी iPhone-Samsung की बादशाहत?

टेक की दुनिया में Google एक ऐसा नाम है, जो हर साल अपने Pixel सीरीज के स्मार्टफोन्स से लोगों को चौंकाता रहा है. अब कंपनी Pixel 10 Series के साथ फिर से चर्चा में है. इस बार Google केवल एक नहीं, बल्कि 4 दमदार स्मार्टफोन्स एक साथ लॉन्च करने वाली है. जिसमें कंपनी मार्केट में Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold उतारने की तैयारी कर रही है.

Advertizement

हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है. पर अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर कई फीचर्स का अंदाजा लगाया जा रहा है. जिन्हें देखकर लग रहा है कि Google इस बार सीधे iPhone और Samsung को टक्कर देने के इरादे से उतरेगी.

Pixel 10 Pro Fold

फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में Google की एंट्री हो चुकी है. Google पहली बार फोल्डेबल सेगमेंट में Pixel 10 Pro Fold लेकर आ रहा है. ये फोन बेहद प्रीमियम होगा और इसकी कीमत भी उसी हिसाब से हो सकती है. अगर संभावित कीमत की बात करें तो इसका 256GB स्टोरेज वेरिएंट 1,899 यूरो (लगभग 1,72,000 रुपये) का हो सकता है. 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,289 यूरो (लगभग 2,07,500 रुपये) हो सकती है. ये फोन उन यूजर्स के लिए हो सकता है जो टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट और सबसे एडवांस फीचर चाहते हैं.

Pixel 10 Pro XL

Pixel 10 Pro XL ज्यादा स्टोरेज और बड़ी स्क्रीन का ऑप्शन लेकर आ सकता है. इसकी संभावित कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट की 1,299 यूरो (लगभग 1,17,700 रुपये) हो सकती है.

मार्केट में कब आएंगे ये फोन?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google हर साल की तरह अगस्त 2025 में ही इस सीरीज को लॉन्च कर सकता है. कंपनी जल्द ही अपने ऑफिशियल चैनल्स पर टीजर और स्पेसिफिकेशंस शेयर कर सकती है.

मुकाबला किससे?

Pixel 10 Series की कीमतें और फीचर्स देखकर लगता है कि इसका सीधा मुकाबला होगा. अपकमिंग सीरीज iPhone 15 Pro और 16 Pro सीरीज, Samsung Galaxy S24 Ultra और Galaxy Z Fold 6 को पछाड़ सकती है या नहीं इसका अंदाजा तो फोन आने के बाद ही लगाया जा सकता है.

Advertisements