AC का कंप्रेसर गलत जगह रखने से बढ़ेगा बिल, घटेगी ठंडक – 90% लोगों को नहीं है सही जानकारी

मार्केट जाकर एसी खरीद लाना बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो ये है कि आप एसी के बारे में कितना जानते हैं? AC की परफॉर्मेंस इस बात पर निर्भर है कि आपके एयर कंडीशनर की आउटडोर यूनिट कहां-किस जगह पर इंस्टॉल है. रूम में कूलिंग का जिम्मा कंप्रेसर के हाथ में है, इसलिए जब भी आप नया एसी लगवाएं या फिर घर शिफ्ट करने के बाद जब री-इंस्टॉल करवाएं तो इस बात को जरूर ध्यान रखें कि कंप्रेसर को प्लेस करने की जगह सही होनी चाहिए. अगर एसी का कंप्रेसर गलत जगह प्लेस हो गया तो इससे कई नुकसान हो सकते हैं.

Advertisement

एसी कंप्रेसर के गलत जगह लगाए जाने पर पहला नुकसान ये हो सकता है कि एसी की कूलिंग कम हो सकती है. इसका मतलब रूम को ठंडा होने में एसी कूलिंग के लिए ज्यादा समय लेगा जिससे बिजली की खपत बढ़ेगी, खपत बढ़ने की वजह से बिजली बिल भी बढ़ सकता है. यही नहीं, गलत जगह एसी रखा है तो 50 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर कंप्रेसर में ओवरहीटिंग की भी दिक्कत हो सकती है.

कहां रखना चाहिए AC Compressor?

TCL और Daikin जैसी कंपनियों की ऑफिशियल साइट पर इस बात की जानकारी दी गई है कि एसी को लगवाते वक्त इस बात को जरूर सुनिश्चित करें कि आउटडोर यूनिट ऐसी जगह पर लगे जहां सीधा धूप की रोशनी (डायरेक्ट सनलाइट) न पड़े. न ही एसी का कंप्रेसर ऐसी जगह पर लगा होना चाहिए जहां कंप्रेसर से निकलने वाली गर्म हवा किसी चीज से रुक रही हो.

जब घर में Split AC लगवाएं तो इनडोर यूनिट का बाहरी हिस्सा किस तरफ निकलेगा, इस बात पर भी जरूर गौर करें. कहीं ऐसा न हो कि बाहरी यूनिट ऐसी जगह लगे जहां सीधी धूप पड़ रही हो, अगर आपका एसी जगह लगा भी है तो शेड लगवा लें जिससे कि धूप सीधी एसी कंप्रेसर पर न पड़े.

Advertisements