भाई की हत्या का प्लान, हायर किए 7 बंदे और दे दी सुपारी… फिर महाकुंभ में लगाई डुबकी; कैसे खुली पोल?

कहते हैं जर, जोरू और जमीन तीन ऐसी चीजें हैं, जिसके लिए इंसान कुछ भी कर देता है. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां एक शख्श ने अपने ही छोटे भाई की हत्या की सुपारी दी और भाई की हत्या का शक उस पर न जाए. इसलिए वह प्रयागराज चला गया, लेकिन जब वह वापस आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

दरअसल ये मामला 11 फरवरी का है, जहां कर्नाटक के मांड्या जिले के मद्दुर तालुक में 45 वर्षीय किसान कृष्ण गौड़ा की हत्या कर दी गई थी. जब हत्या की जांच की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. जांच में पता चला कि कृष्ण गौड़ा के बड़े भाई शिवनंजे गौड़ा ने ही अपने भाई की हत्या कराने के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस ने मामले पर पूरी जानकारी दी और बताया कि जमीनी विवाद से जुड़ा मामला भी था.

5 लाख की सुपारी दी थी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कृष्ण गौड़ा पर बहुत ज्यादा कर्ज था, जिसे उसके भाई ने चुकाया था. बदले में कृष्ण गौड़ा को अपनी प्रॉपर्टी अपने बड़े भाई की पत्नी के नाम करनी थी, लेकिन कृष्ण गौड़ा ने प्रॉपर्टी देने से इनकार कर दिया और कोर्ट में केस कर्ज कर दिया. साथ ही, वह शिवनंजे गौड़ा की पत्नी के बारे में भी बुरा-भला कह रहा था. उन्होंने आगे बताया कि इसके बाद शिवनंजय गौड़ा ने अपने भाई की हत्या के लिए चंद्रशेखर, सुनील, उल्लास, प्रताप, अभिषेक, श्रीनिवास और हनुमेगौड़ा को 5 लाख की सुपारी दी थी.

एक दिन पहले पहुंचा प्रयाराज

पुलिस को आरोपियों से पूछताछ के दौरान शिवनंजय गौड़ा की भूमिका के बारे में पता चला. मांड्या के एसपी मल्लिकार्जुन बाला दंडी ने बताया कि शिवनंजे गौड़ा हत्या से एक दिन पहले ही प्रयागराज चला गया था. ताकि किसी को शक न हो. हालांकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और बाकी टेक्निकल एविडेंस से पता चला कि उन्होंने कम से कम दो महीने कृष्ण की हत्या का प्लान बनाया था, जिसे 11 फरवरी को अंजाम दिया गया.

Advertisements