irctc tour package: जनवरी में अगर आप परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो केरल घूमने जा सकते हैं. आईआरसीटीसी ने केरल घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपके रहने-खाने-घूमने और ठहरने का इंतजाम होगा. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
Travel to the picturesque landscapes of 'God's own country' – Kerala, with IRCTC Tourism's 5N/6D tour, starting at Rs. 42,200/- onwards pp*.
Book your getaway here: https://t.co/Zwp79w41SU
(packageCode=WMA41C)#IRCTCForYou #IRCTCAt25 #ThinkTravelThinkIRCTC #Travel #Kerala… pic.twitter.com/5o0UUiCexI
— IRCTC (@IRCTCofficial) December 12, 2024
ये रही टूर पैकेज की पूरी डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Celestial kerala है. इस पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा. इस ट्रिप की शुरुआत 12 जनवरी को मुंबई से होगी.
कहां -कहां घूमने का मिलेगा मौका?
इस पैकेज में आपको कोचीन, मुन्नार, थेक्कडी, कुमारकोम घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिनों के लिए होगी.
कितना आएगा खर्च?
इस पैकेज में अगर आप सिंगल शेयरिंग के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको 56,500 रुपये खर्च आएगा. डबल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 43,500 रुपये है. ट्रिपल शेयरिंग के लिए आपका खर्च 42,200 रुपये आएगा. अगर आपके साथ इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपके 38,300 रुपये लगेंगे. वहीं, कोई 2 से 4 साल का बच्चा जाता है और आप उसके लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 34,400 आएगा. वही, अगर बच्चे के लिए बेड नहीं लेते हैं तो आपका खर्च 23,400 खर्च आएगा.
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने से 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 0 से 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का कोई भी रुपया नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
8287931886
8287931655
9321901805
इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए के लिए आप www.irctctourism.com पर जा सकते हैं.