देशभर में एअर इंडिया की फ्लाइटों में टेक्नीकल समस्याओं की खबरें मानों अब आम हो चली हैं. लगभग हर दिन किसी न किसी फ्लाइट में इस तरह की समस्याएं सामने आती रहती हैं. ऐसा ही कुछ आज दिल्ली से इंदौर जाने वाली फ्लाइट में हुआ, जिसे उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दिल्ली वापस लौटाया गया. यहां इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
दिल्ली से इंदौर जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान AI 2913 ने उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. इसके पीछे की वजह कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद नियमों का पालन करते हुए इंजन बंद कर दिया गया.
इसके साथ पायलट विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली वापस लाया. जांच के लिए विमान को ग्राउंडेड कर दिया गया है और यात्रियों को वैकल्पिक विमान से इंदौर भेजा जा रहा है. सभी यात्री सुरक्षित हैं.
एयरलाइन की तरफ से क्या कहा गया?
एयरलाइन ने ज्यादा डिटेल जानकारी दिए बिना कहा, ’31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई 2913 उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का सिग्नल मिला था.’ एयरलाइन ने कहा कि हवाई सुरक्षा नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को घटना की सूचना दे दी गई है.
एयरलाइन की तरफ से कहा गया कि तकनीकी समस्याएं सामने आने के बाद कॉकपिट क्रू ने उड़ान नहीं भरने का फैसला किया और प्लेन को जांच के लिए वापस बे में ले आए.
एअर इंडिया में लगातार सामने आ रही तकनीकी खराबी
इससे पहले भी एअर इंडिया को लेकर इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. पहल 18 अगस्त को कोच्चि एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट को अचानक टेकऑफ से रोकना पड़ा था. तो वहीं इससे पहले 16 अगस्त को भी एयर इंडिया ने मिलान (इटली)-दिल्ली फ्लाइट को आखिरी समय पर कैंसिल कर दिया था. इसके पीछे की वजह तकनीकी खराबी थी. फ्लाइट में आ रही इस तरह की खराबी के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.