Vayam Bharat

साल 2025 में नई गाड़ी खरीदने का प्लान? जानें शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट!

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त देखे जाने की मान्यता है. हिंदू धर्म में कोई भी मांगलिक काम बिना मुहूर्त देखे नहीं किया जाता. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, मुहूर्त देखे बिना जो काम किए जाते हैं, उनमें अड़चनें पैदा होती हैं. वहीं मान्यता ये भी है कि शुभ मुहूर्त देखकर किए गए काम सफल अवश्य होते हैं.

Advertisement

साल 2025 में वाहन खरीदने के लिए इन तारीखों पर हैं शुभ मुहूर्त

जनवरी 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के 8 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 2, 6, 13, 19, 20, 22, 24 और 31 तारीख को वाहन खरीदे जा सकते हैं.

फरवरी 2025- इस महीने में कुल 9 शुभ मुहूर्त हैं. इनमें आप वाहन खरीद सकते हैं. इस महीनें में 3, 7, 9, 10, 17, 19, 20, 21 और 26 तारीख वाहन खरीदने के लिहाज से शुभ है.

मार्च 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के लिए कुल 10 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 2, 6, 7, 9 , 10, 16, 17, 19, 20 और 27 तारीख को वाहन खरीदना बड़ा ही शुभ है.

अप्रैल 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के लिए कुल 11 मुहूर्त हैं. इस महीने में 2, 3, 6, 7, 13, 14, 16, 21, 23, 24 और 30 तारीख को वाहन खरीदा जा सकता है.

मई 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के लिए कुल 9 शुभ मुहूर्त हैंं. इस महीने में 1, 2, 4, 9, 11, 12, 18, 19 और 23 तारीख वाहन खरीदने के लिए शुभ है.

जून 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के लिए कुल 8 शुभ मुहूर्त हैंं. इस महीने में 5, 6, 8, 15, 16, 20, 23 और 27 तारीख का दिन वाहन खरीदी के लिहाज से शुभ है.

जुलाई 2025 इस महीने में वाहन खरीदने के लिए कुल 7 शुभ मुहूर्त हैंं. इस महीने में 2, 3, 4, 13, 17, 21 और 30 तारीख को वाहन खरीदने जाना शुभ है.

अगस्त 2025- इस महीने शुभ मुहूर्त की संख्या 16 है. इस महीने में 1, 3, 4, 8, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 27, 28, 29 और 31 तारीख को वाहन खरीद का शुभ मुहूर्त है.

सिंतबर 2025- इस महीने में वाहन खरीदने की कुल 4 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने में 5, 7, 27 और 25 तारीख को वाहन खरीदी की जा सकती है.

अक्टूबर 2025- इस महीने में वाहन खरीदी के कुल 11 मुहूर्त हैं. इस महीने में 2, 3, 5, 10, 12, 13, 15, 24, 29, 30 और 31 तारीख को वाहन खरीदने जाएं.

नवंबर 2025- इस महीने में वाहन खरीदने के कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं. महीने की 3, 7, 9, 10, 17, 26 और 28 तारीख वाहन खरीदी के लिए बहुत शुभ है.

दिसंबर 2025- साल 2025 के अंतिम महिने में वाहन खरीदने के कुल 12 शुभ मुहूर्त हैं. महीने की 1, 4, 5, 7, 8, 14, 15, 17, 24, 25, 26 और 28 तारीख को वाहन खरीदी की जा सकती है

Advertisements