दुबई (Dubai) की चकाचौंध और लाइफस्टाइल, हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है, जो वहां घूमने जाते हैं फैन हो जाते हैं, इनमें से कई तो वहां बसने तक के सपने देखने लगते हैं. अगर आपका भी दुबई में जाकर बसने का प्लान है, तो फिर ये खबर आपके लिए है. दरअसल, UAE Govt ने इसके प्रोसेस को पहले से काफी आसान और किफायती कर दिया है. देश में नए नॉमिनेशन आधारित Golden Visa की शुरुआत की गई है, जिसके जरिए महज 23 लाख रुपये का शुल्क देकर लाइफ टाइम गोल्डन वीजा पाया जा सकता है.
बिना निवेश या ट्रेड लाइसेंस के मिलेगा Visa
पीटीआई के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात की सरकार ने UAE में बसने के लिए एक नए तरीके का गोल्डन वीजा शुरू किया है, जो नॉमिनेशन बेस्ड है, इस पॉलिसी में कुछ शर्तों को भी शामिल किया गया है, जिन्हें पूरा करके आसानी से UAE Golden Visa पाया जा सकता है. खास बात ये है कि अब तक लागू नियमों की तरह नए प्रोसेस में देश में प्रॉपर्टी या बिजनेस में बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की अनिवार्यता नहीं होगी. जो एक बड़े तोहफे से कम नहीं है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अब तक करोड़ों का निवेश था जरूरी
अब तक भारतीयों को दुबई का गोल्डन वीजा (Dubai Golden Visa) पाने के लिए मोटे पैसे की जरूरत होती थी. इसके लिए जो तरीका लागू था, उसके तहत दुबई में बसने के लिए वहां किसी संपत्ति में निवेश करना जरूरी था और वो भी ऐसे प्रॉपर्टी में जिसकी वैल्यू कम से कम 2 मिलियन AED (4.66 करोड़ रुपये) हो. या फिर देश में चल रहे किसी बिजनेस में इतनी बड़ी रकम का इन्वेस्टमेंट किया जाए. इतनी बड़ी रकम का निवेश कर पाना शायद हर किसी के लिए मुमकिन नहीं हो सकता और इसलिए कई लोगों का सपना सिर्फ सपना ही रह जाता था.
सिर्फ 23 लाख में लाइफ टाइम वीजा
New UAE Golden Visa Rule के मुताबिक, करोड़ों के निवेश की जगह अब महज 1 लाख एईडी का शुल्क देकर दुबई में लाइफटाइम बसने के लिए इस वीजा को हासिल किया जा सकता है. पीटीआई ने लाभार्थियों और प्रक्रिया में शामिल लोगों के हवाले से बताया है कि नई नॉमिनेशन बेस्ड वीजा पॉलिसी के तहत अब भारतीय 1,00,000AED (लगभग 23.30 लाख रुपये) का शुल्क देकर आजीवन यूएई के गोल्डन वीजा का ले सकते हैं.
क्या हकीकत में इतना आसान है ये प्रोसेस?
नई वीजा पॉलिसी के तहत UAE Govt जीवनभर देश में बसने के लिए 23.30 लाख रुपये में गोल्डन वीजा दे रही है, लेकिन इस कीमत के पीछे भी बहुत कुछ है, जो नजर में नहीं आता है. बिजनेस टुडे पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, भले ही ये नॉमिनेशन बेस्ड वीजा पॉलिसी है, लेकिन महज नामांकन से ही आपका आवेदन स्वीकार होने की गारंटी नहीं मिलती है. दरअसल, इसमें रखी गई शर्तों के तहत आवेदकों को मनी लॉन्ड्रिंग और आपराधिक पृष्ठभूमि की कड़ी जांच से भी गुजरना पड़ता है और साथ ही Social Media ऑडिट भी शामिल किया गया है. आवेदन पर अंतिम स्वीकृति यूएई सरकार देगी.
संयुक्त अरब अमीरात सरकार द्वारा शुरू की गई Golden Visa की नई प्रक्रिया से परिचित एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में इस ऑफर से जुड़ी तस्वीर को साफ करते हुए बताया गया है कि आप सिर्फ पैसे देकर लाइफटाइम एंट्री के हकदार नहीं हो सकते, क्योंकि यह वहां निवास करने के लिए कोई पिछला रास्ता नहीं है, बल्कि यह एक क्यूरेटेड प्रोग्राम है.
अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू
23 लाख रुपये में दुबई गोल्डन वीजा पॉलिसी को फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है और इसके लिए सबसे पहले भारत व बांग्लादेश को चुना गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, UAE का रयाद ग्रुप भारत में इसकी पूरी कार्यप्रणाली को संभाल रहा है. एक और खास बात ये है कि UAE New Golden Visa में फैमिली बेनेफिट्स भी शामिल हैं, जिसके तहत स्वीकृत आवेदकों के लिए पत्नी-बच्चों और कभी-कभी परिजनों को शामिल करने की अनुमति मिलती है.