राजधानी के प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्लाज्मा चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पिछले डेढ़ महीने में ब्लड बैंक से 20 से अधिक प्लाज्मा यूनिट चोरी हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि भोपाल और आसपास में खून का कोई बड़ा कालाबाजारी गिरोह सक्रिय है।
सूत्रों के मुताबिक, फरार आउटसोर्स कर्मचारी अपने साथियों के साथ मिलकर यह प्लाज्मा निजी अस्पतालों में मोटी कीमत पर बेचता था। एम्स भोपाल के ब्लड बैंक से कीमती प्लाज्मा चोरी का खुलासा तब हुआ जब आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर दो यूनिट चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना के बाद प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन आरोपी फरार है। इस घटना ने एम्स की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Advertisements