जांजगीर-चाम्पा। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम पुटपुरा के शासकीय मिडिल स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नवागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पुटपुरा का सरकारी स्कूल का भवन पुराना हो गया है इसके बाद भी स्कूल में किसी भी तरह से कोई भी मरम्मत नहीं की गई थी. ग्रामीणों के मुताबिक कक्षा छठवीं में पढ़ाई कर रहे बच्चों के सिर पर छत का प्लास्टर गिरा उसके बाद अफरा तफरी मच गई. शिक्षकों ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया.
उसके बाद एंबुलेंस की मदद से मामूली रूप से घायल बच्चों को भी अस्पताल ले जाया गया है. अभिभावकों ने स्कूल भवन के जर्जर हालत में होने को लेकर सवाल खड़े किए और प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई है. ग्रामीणों ने जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. घायल बच्चों में पूनम राठौर पिता एवरेश राठौर, शिक्षा यादव पिता महेश यादव, प्रियंका राठौर पिता प्रीतम राठौर, मानवी राठौर पिता राजकुमार शामिल हैं.
गंदगी के बीच मध्यान्ह भोजन
सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाने वाले रसोइयों की लापरवाही के कारण स्कूल परिसर में सांस लेना मुश्किल हो गया है. बच्चों को गंदगी और बदबू के बीच मध्यान्ह भोजन करना पड़ता है. इससे संक्रमित होने का डर बना हुआ है.मध्यान्ह भोजन बनाने के बाद बचा हुआ खाना स्कूल परिसर में ही फेंक दिया जाता है.