अब एमपी में गिरा स्कूल की छत का प्लास्टर, छात्र के सिर से इतना खून बहा कि यूनिफार्म हो गई लाल

मुख्यालय से सटे कोयलारी गांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। प्राथमिक विद्यालय कोयलारी में छत से प्लास्टर गिरने से एक सात वर्षीय मासूम छात्र घायल हो गया है। बताया गया है कि छात्र कक्षा दो में पढ़ता था।

क्लास में पढ़ाई के दौरान सभी छात्र कक्षा में बैठे हुए थे इसी दौरान अचानक छत के प्लास्टर का एक बड़ा हिस्सा नीचे गिर गया प्लास्टर का बड़ा हिस्सा घायल छात्र के सर से टकराया जिससे उसके सिर में घाव हो गया और खून बहने लगा इतना ज्यादा खून बह गया की छात्रा के पूरे कपड़े ही लाल हो गए घटना के बाद बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

बदहाल है स्कूल बिल्डिंग

बताया जा रहा है कि स्कूल की बिल्डिंग काफी पुरानी और जर्जर हालत में है। इस विद्यालय भवन में इस तरह के किसी हादसे की आशंका पहले भी स्थानीय लोग व्यक्त कर चुके थे। शिक्षक भी इस बात से सहमत थे कि स्कूल के भवन की मरम्मत कराया जाना जरूरी है। इसके बावजूद मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं की गई। यही कारण है कि हादसे के बाद ग्रामीणों और अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। बताया गया है की घटना के बाद मौके पर मौजूद शिक्षकों ने अन्य छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिय

कलेक्टर के निर्देश का नहीं हुआ पालन

कलेक्टर ने कुछ दिनों पहले ही यह निर्देश जारी किए थे कि जिले में कहीं भी जर्जर भवन में विद्यालय का संचालन न किया जाए। इसके बावजूद जिले के कई खस्ता हाल विद्यालय में कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कोयलारी के जिस स्कूल में घटना हुई है वह भी इसी तरह का भवन था। स्पष्ट है कि कलेक्टर के निर्देशों का पालन जिले में नहीं हो रहा है।

प्लास्टर गिरने से मासूम छात्र हुआ घायल

गौरतलब है कि जिले में सैकड़ों ऐसे स्कूल भवन हैं जो 25 से 35 साल पुराने हैं और जर्जर हालत में हैं, फिर भी इन भवनों में रोजाना सैकड़ों बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं। जर्जर भवनों को लेकर मीडिया ने भी बराबर शिक्षा विभाग को खबरों के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराया है, पर शिक्षा विभाग की शिथिल और लचर व्यवस्था ने विद्यालय के मेंटेनेंस पर कोई ठोस पहल नहीं की गई, नतीजतन छत का प्लास्टर गिरने से मासूम छात्र घायल हुआ है

Advertisements