Left Banner
Right Banner

सुपौल के परिवार न्यायालय में पेश हुए पार्श्व गायक उदित नारायण, जानिए क्या है पूरा मामला

सुपौल : प्रसिद्ध पार्श्व गायक उदित नारायण शुक्रवार को परिवार न्यायालय सुपौल में अपनी पेशी दी. इनके विरुद्ध इनकी पत्नी रंजना झा ने उक्त कोर्ट में एक मामला दर्ज करवा रखा है. दर्ज मामले की सुनवाई को लेकर कोर्ट द्वारा सम्मन भी जारी किया गया था तो पहली बार उदित नारायण इस मामले में कोर्ट पेश हुए. दरअसल उदित नारायण की पत्नी रंजना झा पत्नी का दर्जा दिए जाने व मेंटेनेंस को लेकर मामला दर्ज कराया है.

इस मामले में रंजना के वकील अजय कुमार ने बताया कि रंजना की शादी 1984 में उदित नारायण से हुई थी. बाद के दिनों में वे पहली पत्नी रहते दूसरी शादी कर ली और उन्होंने इनका देखभाल करना भी छोड़ दिया. इसके अलावा अपनी पत्नी मानने से इन्कार कर दिया. इसी विवाद के चलते रंजना ने अपने पति उदित नारायण के विरुद्ध 2022 में पत्नी का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर कोर्ट में केस दर्ज कराया था. इधर जब शुक्रवार को उदित नारायण पहली बार इस वाद में पेश हुए तो कोर्ट ने दोनों पक्षों को सामने रखकर काउंसलिंग की और उनकी दलीलें सुनीं.

रंजना के वकील ने आगे बताया कि उदित नारायण किसी भी तरह का समझौते किये जाने से मुकर गए और उन्होंने कोर्ट से आगे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की इच्छा जताई. इसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए सुनवाई को लेकर अगली तारीख दे दी. हालांकि पेशी के बाद उदित नारायण अपनी गाड़ी से निकल गए.

 

Advertisements
Advertisement