Vayam Bharat

Odisha: कबड्डी टूर्नामेंट में खेलते-खेलते अचानक गिर पड़ा खिलाड़ी, मौत

ओडिशा के नुआपाड़ा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक खिलाड़ी की कबड्डी खेलते-खेलते मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से यह घटना हुई. दरअसल दुर्गा पूजा के मौके पर ताराबोड़ गांव में हुए एक अंतरराज्यीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. इसी दौरान खेलते वक्त छत्तीसगढ़ के 26 वर्षीय खगेश्वर राठिया अचानक गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फाइनल मुकाबला चल रहा था और खेल खत्म होने में सिर्फ ढाई मिनट बचे थे. दुदुमचुआ टीम जीत के करीब थी, जब वो हतिसारा की स्थानीय टीम के खिलाफ खेल रही थी. दर्शक उत्साह से मैच देख रहे थे और 15,000 रुपये के इनाम की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन तभी अचानक खगेश्वर राठिया जमीन पर गिर पड़े. तुरंत ही उन्हें पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राठिया की अचानक मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा पढ़ने से उनकी मौत हुई है. बता दें, नुआपाड़ा जिले के कोम्ना ब्लॉक के तारबोड़ गांव में दर्गा पूजा समिति ने कबड्डी टूर्टनामेंट का आयोजन किया था.

घटना का सीसीटीवी आया सामने

वायरल वीडियों में दिखाई दे रहा है कि 26 वर्षीय खगेश्वर राठिया कबड्डी खिलाड़ी खेलते-खेलते अचानक से गिर जाता है. इसके बाद आस-पास के अन्य खिलाड़ी उसे उठाने जाते हैं, लेकिन वह नहीं उठता. इसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया जाता है. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisements