Left Banner
Right Banner

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के खिलाड़ियों का ताइक्वांडो में शानदार प्रदर्शन, 10 पदकों के साथ चमका जिला

गौरेला पेंड्रा-मरवाही: बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 7 से 9 जून तक आयोजित 20वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राज्य भर के 13 जिलों से आए 300 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पदक अपने नाम किए.

जिले से ताइक्वांडो संघ के सचिव बसंत गौटिया, निर्णायक शशि टांडिल और अविनाश पोर्ते के नेतृत्व में कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया. इन खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 3 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया.

इस प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रियांजल धुर्व और एम. लोकेश ने स्वर्ण पदक जीता. अनुनीत सिंह तोमर और कुलदीप कुमार ने रजत पदक हासिल किया. साथ ही सब जूनियर वर्ग में आकांक्षा ध्रुव और अजय कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. यशवीं ध्रुव और अवनी राय ने रजत पदक प्राप्त किया. येस्लिन टोप्पो ने कांस्य पदक अपने नाम किया.

अब राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दम

राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी ने जानकारी दी कि स्वर्ण पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी अब 21 से 23 जून तक उत्तराखंड में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इन खिलाड़ियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला गौरवान्वित हुआ है. युवा खिलाड़ियों के इस उत्साहजनक प्रदर्शन से क्षेत्र में खेल भावना को और बल मिलेगा.

Advertisements
Advertisement