Left Banner
Right Banner

गलत इलाज से खिलवाड़ : दो अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की गिरी गाज

इटावा:-जसवंतनगर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से चल रहे दो क्लीनिकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मिली शिकायत के बाद नोडल अधिकारी डॉ. यतंद्र राजपूत के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया.

क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद

कैस्त और कचौरा मार्ग नहर पुल के पास चल रहे इन अवैध क्लीनिकों में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को गलत इंजेक्शन और दवाइयां देकर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे थे. छापेमारी में कैस्त स्थित ओमकार सिंह मौर्या के क्लीनिक से बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद हुईं. इसके बाद कचौरा रोड पर संजीव कुमार द्वारा संचालित आरएन क्लीनिक को भी सील किया गया.

क्लीनिकों के खिलाफ विशेष अभियान

नोडल अधिकारी डॉ. यतंद्र राजपूत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अवैध क्लीनिकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि सीएमओ के निर्देश पर की गई यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. जसवंतनगर के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे ऐसे अवैध क्लीनिकों और अस्पतालों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.ताकि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वालों बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा.

Advertisements
Advertisement