मेरी पत्नी वापस करवा दीजिए सर… ससुरालवालों ने करा दी उसकी दूसरी शादी, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में पति के रहते और बिना तलाक लिए पत्नी की दूसरी शादी का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित ने थाने में शिकायत करते हुए अपनी पत्नी वापस दिलाने की गुहार लगाई है. ये पूरा मामला गाजीपुर कोतवाली इलाके के बयपुर मठिया गांव का है.

Advertisement1

बताया जा रहा है किबयपुर मठिया गांव के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार की शादी साल 2019 में नंदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती से हुई थी. शादी के बाद परंपरा अनुसार दुल्हन विदा होकर अपने मायके से ससुराल आई और ससुराल में रीति-रिवाज के अनुसार रहने भी लगी. दो महीने ससुराल में रहने के बाद वह अपने मायके चली गई.

इस दौरान धर्मेंद्र अपनी पत्नी की विदाई के लिए लगातार मायके वालों पर बार-बार दबाव डालता रहा लेकिन ससुराल वालों ने उसकी पत्नी की विदाई नहीं की. मामला जैसे तैसे चल रहा था. इसी बीच 18 मई 2025 को दुल्हन के पिता ने धर्मेंद्र की पत्नी की दूसरी शादी नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर धरवा गांव के रहने वाले पंचम से करा दी. धर्मेंद्र की पत्नी की दूसरी शादी पंचम से करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर गांव स्थित मौनी बाबा मंदिर में करा दी गई.

पत्नी के दूसरे पति ने मारपीट कर भगाया

अपनी पत्नी की दूसरी शादी की जानकारी धर्मेंद्र को अपने अन्य रिश्तेदारों के माध्यम से मिली. इसके बाद धर्मेंद्र अपनी पत्नी के दूसरे ससुराल धामपुर धरवा पहुंचा और उसके दूसरे पति से पूछा कि आखिर तुमने मेरी पत्नी से शादी क्यों की. इतना सुनते ही पंचम धर्मेंद्र पर बुरी तरह से बौखला गया. पहले तो उसने उसे गाली देना आरंभ किया और उसके बाद उसे मारपीट कर घर से भगा दिया.

पुलिस ने मामला किया दर्ज

इस पूरे मामले के बाद अब पीड़ित पति धर्मेद्र को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करे. फिर उसने थक हारकर नंदगंज थाने में 25 मई को अपनी पत्नी सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी. उसने कहा कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए. इस पर नंदगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement