Vayam Bharat

‘500-500 रुपये की मदद करा दीजिए, ऑनलाइन गेम में 15 लाख हार गया हूं’, उन्नाव के सिपाही का VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तैनात एक सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सिपाही ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में 10 से 15 लाख रुपये हार गया है. जिसके चलते उसके ऊपर कर्ज हो गया है. ऐसे में वो आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो सकता है. इस बाबत उसने सीनियर ऑफिसर से मदद की गुहार लगाई. फिलहाल, सिपाही का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग ने मामले का संज्ञान लिया है और उससे बात की है.

Advertisement

पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया की क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी यूपी 112 उन्नाव द्वारा उक्त सिपाही की काउंसलिंग कर समझा-बुझा दिया गया है. सिपाही द्वारा आत्महत्या करने संबंधी बात से मना किया गया है.

वायरल वीडियो में सिपाही कहता है कि अगर विभाग के लोग अपनी सैलरी से उसे 500-500 रुपये की मदद कर दें तो उससे उसका कर्जा उतर जाएगा और वह सामान्य जिंदगी जी सकेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो वह आत्मघाती कदम उठा लेगा.

फिलहाल, डायल 112 प्रभारी सुनील कुमार ने फोन पर बताया है कि अधिकारियों ने उसे (सिपाही) समझा बुझाकर उसकी काउंसलिंग कराई और उसको विश्वास दिलाया कि परेशान मत हो सब ठीक हो जायेगा. सिपाही 4-5 दिन ड्यूटी से भी गायब था. वीडियो में दिख रहे सिपाही का नाम सूर्य प्रकाश है और वह उन्नाव जिले में डायल 112 कार्यालय में तैनात है.

वहीं, इस पूरे मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो का संज्ञान लेकर जांच की गई तो वीडियो आरक्षी सूर्य प्रकाश का होना पाया गया है, जो कि सिपाही डायल 112 कार्यालय में तैनात है.

उपरोक्त वीडियो में आरक्षी द्वारा बताया गया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में 10 से 15 लाख रुपये हार गया है तथा परेशानी में आत्महत्या करने का प्रयास कर सकता है. आरक्षी दो दिन के अवकाश पर गया था, मगर इससे अधिक दिन तक गैरहाजिर रहा. कल उसकी वापसी हुई है. फिलहाल, मामले में हर बिंदु पर गहनता से जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements