Vayam Bharat

पीएम के बड़े भाई सोमाभाई का दावा, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में मतदान किया। इस दौरान उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह और उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी भी मौजूद रहे। मतदान के बाद सोमाभाई मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’ पहले पीएम मोदी ने वोट किया। उसके बाद मैंने वोट किया. परिवार के लिए आनंद और गर्व की बात है। पिछले 10 साल में बहुत काम किया है।’

Advertisement

इस बीच पीएम मोदी के बड़े भाई सोमाभाई मोदी इमोशनल हो गए और अपनी मां हीराबा को याद किया। उन्होंने कहा कि मां हीराबा स्वर्ग से पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रही होंगी। सोमाभाई मोदी ने आगे कहा, पहले सोचते थे ये ऐसा क्यूं कर रहा है। लेकिन आज लग रहा है, वो सही था। पूरे गुजरात का तो पता नहीं, लेकिन तीसरी बार उसकी (पीएम मोदी) सरकार बनेगी और वह प्रधानमंत्री बनेंगे। गुजरात मे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इंडस्ट्री आए और गुजरात के बच्चों को ज्यादा रोजगार मिले यही इच्छा है।

सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े हैं सोमाभाई

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुल 6 भाई-बहन हैं। अमृत मोदी, पंकज मोदी, प्रह्लाद मोदी, सोमा मोदी और बेटी वासंती बेन हंसमुखलाल मोदी। भाई-बहनों में पीएम मोदी तीसरे नंबर पर हैं। वसंतीबेन 5 भाईयों की इकलौती बहन हैं। पीएम मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है। वह हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं। वह अब अहमदाबाद में एक ओल्ड ऐज होम चलाते हैं और समाज सेवा करते हैं।

Advertisements