Left Banner
Right Banner

मिर्जापुर की दो आशा कार्यकर्ताओं को पीएम ने दिल्ली में किया सम्मानित

 

मिर्ज़ापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद की दो आशाओं को दिल्ली में प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है. जिनका लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्मान करते हुए उनके कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई है. बताते चलें कि गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री के सामने जिले की दो आशा बहुएं भी मौजूद रहीं.

 

चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दोनों को प्रधानमंत्री की ओर से उनको बुलाया गया था. मौजूदा समय में चिकित्सा एवं ग्रामीणों के बीच आशा वर्कर अहम कड़ी बन गई हैं, ऐसे में आशाएं भी क्षेत्र में जाकर सरकारी चिकित्सा सेवाओं का प्रचार प्रसार कर रही हैं. गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आशा बहुओं को दिल्ली में सम्मानित करने की तैयारी की गई थी.

इसी क्रम में जिले के लालगंज से दो आशा कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री की तरफ से बुलावा पत्र मिला था. इनमें लालगंज ब्लॉक के ग्राम मेऊडी से यशोदा देवी और ग्राम मड़वा नेवादा से शाहिदा बेगम को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था. दिल्ली से आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने कहा कि दोनों आशाएं जिले की मान बढ़ाई है और वह अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही है.

Advertisements
Advertisement