प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 31 मार्च 2025 की जाएगी. अगर आपने अभी तक इस प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और करना चाहते हैं तो यह आखिरी मौका है क्योंकि रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट अब ज्यादा दूर नहीं है. बता दें कि इससे पहले इस प्रोग्राम की लास्ट डेट को आगे बढ़ाया गया है. जो भी उम्मीदवार योग्य हैं और इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह एक बार नोटिफिकेशन को जरूर ध्यान से पढ़ लें.
योग्या और इच्छुक उम्मीदवार अब प्रधानमंत्री इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले इस योजना के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 12 मार्च 2025 थी. अब इसे बढ़ाकर 31 मार्च कर दिया गया है. इस इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण में कुल 1 लाख उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा. यह एक बेहतरीन अवसर है जिसमें उम्मीदवारों को देश की दिग्गज कंपनियों के साथ काम सीखने को मिलेगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है. उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा. वहां होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करनी होगी. इसके बाद उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म में आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और सभी विवरण चेक करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा. इसके बाद उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लेना चाहिए.
कौन-कौन कर सकते हैं अप्लाई?
इस इंटर्नशिप योजना के लिए उम्मीदवारों को कुछ विशिष्ट योग्यता मानदंडों को पूरा करना आवश्यक है. 21 से 24 वर्ष की आयु के युवा आवेदन कर सकते हैं, लेकिन यह शर्त है कि वे किसी भी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होने चाहिए. ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन से पढ़ाई कर रहे युवा भी इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि जिन उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपये से ज्यादा है वे इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे. इसके अलावा जिन युवाओं के परिवार में कोई सदस्य स्थायी सरकारी नौकरी करता है. वे भी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते.
मिलेंगे ये लाभ
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 5000 रुपये का स्टाईपेंड मिलेगा. जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी द्वारा दिए जाएंगे. इसके अलावा, एकमुश्त 6000 रुपये भी दिए जाएंगे. यह इंटर्नशिप योजना युवाओं को उनके करियर की शुरुआत के लिए महत्वपूर्ण अनुभव प्रदान करने का एक बेहतरीन अवसर है.