BIMSTEC समिट में आज PM मोदी की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का दिखेगा दम, बैंकॉक के लिए हुए रवाना

थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनावात्रा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय थाईलैंड यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी 4 अप्रैल 2025 को आयोजित होने वाले 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. यह प्रधानमंत्री की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी. इसके बाद पीएम मोदी श्रीलंका के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

पहले पीएम मोदी थाईलैंड में (बिम्सटेक) BIMSTEC समिट में हिस्सा लेंगे जिसमें 7 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे. इस सम्मेलन में थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, म्यांमार और भूटान के नेता शिरकत करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 4 से 6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. प्रधानमंत्री यहां भारत की वित्तीय सहायता से लागू की जा रही विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.

बिम्सटेक की अध्यक्षता कर रहा है थाईलैंड
शिखर सम्मेलन की मुख्य विशेषताओं में 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन घोषणापत्र को अपनाना शामिल है, जो नेताओं के दृष्टिकोण और निर्देशों को हाईलाइट करेगा. साथ ही ऐतिहासिक बैंकॉक विजन 2030, भविष्य के सहयोग को बढ़ाने के लिए पहला रणनीतिक रोडमैप होगा. क्षेत्रीय संपर्क की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सभी देशों के नेता समुद्री परिवहन सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे, जिसका उद्देश्य बंगाल की खाड़ी में व्यापार और यात्रा का विस्तार करना है.

बिम्सटेक को लेकर विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा, “नेताओं से बिम्सटेक ढांचे के भीतर सहयोग बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थान और क्षमता निर्माण उपायों पर भी चर्चा करने की उम्मीद है. भारत क्षेत्रीय सहयोग और साझेदारी को मजबूत करने के लिए बिम्सटेक में कई पहल कर रहा है, जिसमें सुरक्षा बढ़ाना, व्यापार और निवेश को सुविधाजनक बनाना, भौतिक, समुद्री और डिजिटल संपर्क स्थापित करना, खाद्य, ऊर्जा, जलवायु और मानव सुरक्षा में सहयोग करना, क्षमता निर्माण और कौशल विकास को बढ़ावा देना और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ाना शामिल है.”

भारत सबसे प्रभावशाली सदस्य

विशेषज्ञों का मानना है कि बिम्सटेक का यह शिखर सम्मेलन इसकी रणनीतिक दिशा को आकार देने में मददगार साबित होगा. साथ ही यह सुनिश्चित करेगा कि यह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में आर्थिक विकास, सुरक्षा सहयोग और सतत विकास के लिए एक यह मंच महत्वपूर्ण ताकत बना रहे. भारत, बिम्सटेक के चार संस्थापक सदस्यों में से एक है, जो सुरक्षा, ऊर्जा और आपदा प्रबंधन में क्षेत्रीय सहयोग का नेतृत्व करता है.

2018 में नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के बाद यह बिम्सटेक नेताओं की पहली ऑफलाइन बैठक होगी. इस बार छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन का विषय “बिम्सटेक – समृद्ध, लचीला और खुला” रखा गया है.

थाइलैंड से श्रीलंका जाएंगे पीएम मोदी

थाईलैंड की अपनी यात्रा के समापन के बाद, पीएम मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के निमंत्रण पर 4 से 6 अप्रैल 2025 तक राजकीय यात्रा पर श्रीलंका जाएंगे. यात्रा के दौरान, पीएम मोदी श्रीलंकाई राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान अपनाए गए “साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा देने” के संयुक्त विजन में सहमत सहयोग के क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करने के लिए दिसानायका के साथ चर्चा करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों और राजनीतिक नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

Advertisements