बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने IPL 2025 में अपनी बैटिंग से सनसनी फैला दी है. महज 14 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ शतक लगाया था. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 35 गेंद में सेंचुरी लगाकर इतिहास रच दिया था. वो इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए थे. साथ ही वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर भी हो गए हैं. इस वक्त उनकी विस्फोटक बैटिंग की हर तरफ चर्चा है. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के कायल हो गए हैं. उन्होंने खूब तारीफ की है.
सूर्यवंशी की तारीफ में क्या बोली पीएम मोदी?
बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग स्किल्स का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की वजह से वैभव को फायदा हुआ. अलग-अलग स्तर पर मुकाबला खेलने से उनकी बल्लेबाजी में निखार आया. वो लगातार महेनत करते रहे, जिसका फल उन्हें मिला. इसी के बदौलत वो आईपीएल जैसे बड़े मंच पर और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने में सफल हुए.
पीएम मोदी ने कहा, “अभी हमने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा. इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया. उनके प्रदर्शन इस अच्छे खेल के पीछे कड़ी मेहनत तो है ही. अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए उन्होंने अलग-अलग स्तर पर कई मैच खेले हैं. जितना ज्यादा खेलोगे, उतना ही निखर कर सामने आओगे. ज्यादा से ज्यादा मैच और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है.”
सूर्यवंशी का प्रदर्शन
IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने छक्के से शुरुआत की थी. उन्होंने अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खिलाफ छक्का जड़ दिया था. इस मैच में उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 20 गेंद में 34 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे. इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 16 रन बनाए. फिर उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंद में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. हालांकि, अगले दो मैच में वो कुछ खास नहीं कर सके और मुंबई इंडियंस के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वो सिर्फ 4 रन बना सके. इस तरह वैभव सूर्यवंशी अभी तक 5 मैचों में 209 के स्ट्राइक रेट से 155 रन बना चुके हैं.