Vayam Bharat

पीएम मोदी-अमित शाह ने की ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की तारीफ, अब सीएम योगी से मिले विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसमें 27 फरवरी 2002 के दिन साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की दो बोगियों में लगी आग की कहानी के पीछे के सच की तलाश को दिखाया गया है. विक्रांत, फिल्म में समर कुमार के एक यंग पत्रकार बने हैं, जो सच्चाई का पीछा करने के साथ-साथ अंग्रेजी मीडियम दुनिया में बतौर हिंदी भाषी पत्रकार अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हैं.

Advertisement

योगी आदित्यनाथ से मिले विक्रांत मैसी

 

इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से तारीफ मिली थी. अब विक्रांत मैसी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर (अब X) हैंडल से एक फोटो को शेयर किया गया है. इसमें विक्रांत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संग खड़े देखा जा सकता है. योगी अपने ऑफिस में हैं. उन्होंने अपना सिग्नेचर आउटफिट पहना है. तो वहीं विक्रांत मैसी ब्लैक हुडी पहने हैं, जिसपर एक माइक बना है और साथ ही लिखा है- द साबरमती रिपोर्ट. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया- आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री विक्रांत मैसी ने शिष्टाचार भेंट की.

 

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Vikrant Massey (@vikrantmassey) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बॉक्स ऑफिस पर हो रही अच्छी कमाई

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने अभी तक भारत में 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.69 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसी के साथ ये विक्रांत मैसी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ से पहले विक्रांत की फिल्म ’12वीं फेल’ उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म थी, जिसने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे. फिलहाल ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.

इस फिल्म को डायरेक्टर धीरज सरना ने बनाया है. इसकी प्रोड्यूसर एकता कपूर हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशी खन्ना नजर आई हैं. दोनों ने पत्रकारों का रोल निभाया है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स रिव्यू मिले हैं. विक्रांत को जल्द फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में देखा जाएगा.

Advertisements