प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात में सूरत के हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया के बेटे द्रव्य ढोलकिया के विवाह समारोह में शामिल हुए. सूरत के सबसे अमीर कारोबारी के यहां आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री हेलिकॉप्टर से पहुंचे. द्रव्य ढोलकिया और जाह्नवी की शादी गुजरात के दुधाला स्थित हेत नी हवेली में हुई. परिवार द्वारा साझा की गई तस्वीरों में पीएम मोदी को नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते देखा जा सकता है.
ढोलकिया के इकलौते बेटे द्रव्य ने रियल एस्टेट कारोबारी भरत चालुदिया की बेटी जाह्नवी से शादी की है. हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और प्रेसिडेंट सावजी ढोलकिया ने बताया कि उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें शादी में आने के लिए निमंत्रण दिया था. इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में हीरा कारोबारी ने लिखा, ‘आज, जब द्रव्य और जाह्नवी अपने जीवन की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं, तो हम खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस करते हैं कि खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खुशी के क्षण में हमारे साथ मौजूद रहे.’
सावजी ढोलकिया ने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री की उपस्थिति और नवविवाहित जोड़े के लिए उनके आशीर्वाद ने हमारे परिवार को कृतज्ञता और गर्व से भर दिया है. यह एक ऐसा दिन है जिसे हम हमेशा याद रखेंगे. यह उन मूल्यों की याद दिलाता है जिन्हें हम प्यार, एकता और परंपरा के रूप में मानते हैं. सात साल के बाद इंतजार के बाद आज यह शादी संपन्न हो गई. जब मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला, तो मैंने उन्हें दो अवसरों पर आमंत्रित किया- एक दुधला गांव में भारतमाता सरोवर का उद्घाटन करने के लिए और दूसरा इस शादी के लिए.’
सावजी ढोलकिया वही हीरा व्यापारी हैं जो अपने कर्मचारियों को दीवाली के अवसर पर लक्जरी कार, घर और फिक्स्ड डिपॉजिट सहित अन्य असाधारण उपहार देने के लिए विश्व विख्यात हैं. उन्होंने 2017 में दिवाली पर अपने कर्मचारियों को 1,200 यूनिट डैटसन कारों का उपहार दिया था. वहीं 2016 में उन्होंने अपने कर्मचारियों को 51 करोड़ रुपये का दिवाली बोनस दिया और उन्हें 400 फ्लैट्स के साथ 1,260 कारें गिफ्ट कीं.’