मालदीव के स्वतंत्रता दिवस में चीफ गेस्ट बने PM मोदी, मुइज्जू बोले- बेहतर भविष्य के लिए रास्ता खुला 

नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मालदीव में हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में भारत के प्रधानमंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. राजधानी माले के प्रतिष्ठित ‘रिपब्लिक स्क्वायर’ में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू के साथ खड़े दिखे.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कई नेताओं से मुलाकात की है, जिसमें उपराष्ट्रपति उज हुसैन मोहम्मद लतीफ और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद भी शामिल हैं. उपराष्ट्रपति लतीफ और प्रधानमंत्री मोदी के बीच बुनियादी ढांचे, तकनीक और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की गई.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमारे देश बुनियादी ढांचे, तकनीक, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं. यह हमारे लोगों के लिए काफी फायदेमंद है. हम इस साझेदारी को आगे और मजबूत करना चाहते हैं.’

प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया, ‘प्रधानमंत्री के इस दो दिवसीय यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने भारत और मालदीव के गहरे और विशेष रिश्तों पर चर्चा की. उपराष्ट्रपति लतीफ ने संकट (आपदा) के समय भारत की ओर से आ रही मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया.’

मालदीव के उपराष्ट्रपति लतीफ ने क्या कहा?

मालदीव के उपराष्ट्रपति लतीफ ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. इस साल भारत के साथ औपचारिक राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ है. हमने इस दौरान दोस्ती और सहयोग की यात्रा पर बात की. मुझे उम्मीद है कि भारत के साथ मजबूत सहयोग आगे भी जारी रहेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत मालदीव में क्षमता निर्माण और विकास सहयोग के जरिए मदद करता रहेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दोनों देशों के बीच लोगों से लोगों के रिश्ते बहुत अच्छे हैं.

प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए (Photo: X/@PTI_News)

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से विस्तार से बातचीत की और मालदीव को 4,850 करोड़ रुपये की क्रेडिट लाइन देने की घोषणा की थी.

मालदीव में भारतीय समुदाय से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव में बसे भारतीय समुदाय से मुलाकात की और उनके योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा, यह काबिल-ए-तारीफ है कि कैसे भारतीय समुदाय मालदीव की प्रगति में योगदान दे रहा है और साथ ही भारत से भी जुड़ा हुआ है

उन्होंने कहा, हमने मिलकर मालदीव की आज़ादी की 60वीं वर्षगांठ मनाई, भारत-मालदीव के औपचारिक संबंधों के 60 साल पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया, और भारत की मदद से शुरू हुए कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह यात्रा दोनों देशों के भविष्य के लिए एक स्पष्ट दिशा तय करती है.

Advertisements