बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर हलचल मचा दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनके सपने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए और उन्हें भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया।
तेज प्रताप ने कहा- मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही जुड़ जाइए
तेज प्रताप यादव ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने उन्हें सपने में बीजेपी जॉइन करने को कहा, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पास अपनी पार्टी है, आप ही हमारी पार्टी में शामिल हो जाइए।
सपने में भी नहीं बेचते विचारधारा
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा, “सत्ता के लिए सपने बेचने वाले बहुत हैं, हम वो हैं जो सपने में भी विचार नहीं बेचते।” इस बयान के जरिए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उन नेताओं पर कटाक्ष किया जो विचारधारा से समझौता करते हैं।
चुनाव लड़ने का एलान, निर्दलीय उतरने का भी संकेत
तेज प्रताप पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अगर राजद टिकट नहीं देती तो वे निर्दलीय लड़ने को तैयार हैं। इस बयान ने आरजेडी से उनकी दूरी को और स्पष्ट कर दिया है।
पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप चर्चा में
एक फेसबुक पोस्ट के कारण तेज प्रताप को लालू यादव ने परिवार और पार्टी दोनों से बाहर कर दिया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था कि वे 12 साल से एक लड़की से रिश्ते में हैं। इसके बाद से वे लगातार सुर्खियों में हैं।
राजनीतिक जानकार बोले- हो सकती है आरजेडी में वापसी
हालांकि तेज प्रताप को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें हैं कि वे नई पार्टी बना सकते हैं या किसी अन्य दल में जा सकते हैं। लेकिन कुछ जानकारों का मानना है कि जल्द ही उनकी आरजेडी में वापसी संभव है।