पीएम मोदी ने किया हिमाचल का हवाई सर्वेक्षण, ₹1500 करोड़ की मदद का ऐलान

हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ से तबाही का मंजर साफ झलक रहा है। सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, पुल और सड़कें टूट गई हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का आकलन किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Advertisement1

हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार राज्य को ₹1500 करोड़ की आर्थिक मदद देगी। यह राशि राहत और पुनर्वास कार्यों में इस्तेमाल की जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हिमाचल की जनता अकेली नहीं है और केंद्र सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

पीएम मोदी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए आपदा प्रबंधन दल, सेना और एनडीआरएफ पूरी तरह सक्रिय हैं। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिया कि राहत सामग्री, दवाइयां और भोजन हर ज़रूरतमंद तक समय पर पहुंचे।

हिमाचल में हुई भारी बारिश और बाढ़ से अब तक सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। कृषि भूमि, बाग-बगीचे और पर्यटक स्थलों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। कई जिलों में सड़क संपर्क टूट जाने से बचाव कार्यों में दिक्कतें आ रही हैं।

प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की। जिन परिवारों ने अपने घर खो दिए हैं, उन्हें दोबारा बसाने में केंद्र मदद करेगा। साथ ही, जिन किसानों की फसल और पशुधन बाढ़ में नष्ट हुए हैं, उन्हें मुआवजा देने की व्यवस्था की जाएगी।

पीएम मोदी ने आपदा के समय हिमाचल के लोगों के साहस की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कठिन हालात में भी धैर्य बनाए रखा है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि बाढ़ से तबाह हुए इलाकों को फिर से बसाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और राज्य को जल्द सामान्य स्थिति में लाने के लिए केंद्र सरकार हर संभव प्रयास करेगी।

Advertisements
Advertisement