हासन हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान

कर्नाटक के हासन में हुए दर्दनाक ट्रक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायल व्यक्तियों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

यह दुर्घटना उस समय हुई जब हासन में गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गया. इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 अन्य लोग घायल हुए हैं. यह दुर्घटना हासन के मोसाले होसाहल्ली गांव में तब हुई थी जब गणेश चतुर्थी समारोह का अंतिम दिन था. घायल लोगों को इलाज के लिए हासन के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था.

भीषण सड़क हादसे में कई युवाओं की मौत

इस घटना को लेकर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मरने वालों में ज्यादातर युवा लड़के शामिल हैं. वहीं चश्मदीदों के अनुसार, एक ट्रक अरकलगुड की तरफ से आ रहा था, ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया और कई लोगों को कुचल दिया. कुछ लोगों ने मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

इस घटना पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है, जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उन्हें पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी. जो लोग घायल हुए हैं, उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने भी जताई संवेदना

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूं कि सभी घायलों को निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जाए.

Advertisements
Advertisement