Vayam Bharat

जो बाइडन की पत्नी को PM मोदी ने दिया बेशकीमती हीरा, फिर भी पहन नहीं पाएंगी जिल

जब किसी देश में दूसरे देशों से नेता किसी सम्मेलन, बैठक या यात्रा के लिए पहुंचते हैं तो खास से खास तोहफा साथ लेकर जाते हैं. साल 2023 में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन (यूएस फर्स्ट लेडी) को कई खास तोहफे मिले. लेकिन सबसे खास बात है कि उन सब में सबसे महंगा गिफ्ट भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है.

Advertisement

अमेरिकी विदेश विभाग ने एक सालाना लेखा जोखा सार्वजनिक करते हुए इस बात की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गिफ्ट किया, वह एक बेशकीमती हीरा है. हालांकि, इसके बावजूद जो बाइ़डन की पत्नी जिल बाइडन उसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी. वह हीरा व्हाइट हाउस के पूर्वी क्षेत्र में आधिकारिक उपयोग के लिए रख दिया गया है.

इतना कीमती है पीएम नरेंद्र मोदी का गिफ्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने जिल बाइ़डन को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया. उस समय इसकी कीमत करीब 20 हजार डॉलर यानी 17 लाख 15 हजार रुपयों के आसपास थी.

यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया कि यह हीरा लैब विकसित है जो सूरत में उत्पादित और पॉलिश किया गया है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि, 20 जनवरी को होने जा रही डोनाल्ड ट्रंप की शपथ से पहले ही जो बाइडन के कार्यालय छोड़ने के बाद यह हीरा राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा.

दरअसल, अमेरिकी कानून के मुताबिक, अमेरिकी की फर्स्ट फैमिली को विदेशी नेताओं से 480 डॉलर से अधिक महंगा तोहफा मिलता है तो उसकी घोषणा करनी होती है. हालांकि, अगर मामूली उपहार हैं तो उन्हें व्यक्तिगत उपयोग के लिए रखा जा सकता है लेकिन जो महंगी वस्तुएं गिफ्ट में मिलती हैं उन्हें आमतौर पर राष्ट्रीय अभिलेखागार में रख दिया जाता है या आधिकारिक तौर पर प्रदर्शित किया जाता है.

ऐसे में एक ऑप्शन जरूर होता है कि जिसे वह गिफ्ट मिला है, वह अमेरिकी सरकार से उसे खरीद जरूर सकता है. यानी अगर जिल बाइडन चाहें तो उनके पास इस कीमती हीरे को खरीदने का विकल्प जरूर है.

पीएम मोदी के अलावा इनसे मिले महंगे गिफ्ट

पीएम मोदी के बाद यूएस फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को साल 2023 में दूसरा सबसे महंगा तोहफा अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत की ओर से मिला. यह तोहफा एक खास ब्रोच था जिसकी कीमत 14,063 डॉलर बताई गई. इसके साथ ही मिस्र के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी की ओर से भी जिल बाइडन को महंगा गिफ्ट मिला. उनकी तरफ से जिल बाइडन को 4,510 डॉलर का एक ब्रेसलेट, ब्रोच और फोटोग्राफ एल्बम शामिल था.

दूसरी ओर, राष्ट्रपति जो बाइडन को भी खूब महंगे गिफ्ट विदेशी मेहमानों से मिले. साउथ कोरिया के राष्ट्रपति की ओर से 7 हजार 100 डॉलर का एक फोटो एल्बम गिफ्ट दिया गया. मंगोलिया के प्रधानमंत्री की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को एक 3 हजार 495 डॉलर की खास मूर्ति तोहफे में दी गई. वहीं ब्रुनेई के सुल्तान की ओर से 3 हजार 160 डॉलर की सिल्वर बाउल तोहफे में दिया गया. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को 2400 डॉलर का एक खास तोहफा दिया था.

 

Advertisements