Bihar: पीएम मोदी बिहार दौरे पर: गया से 13 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण, कहा– “बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी खाली नहीं जाता”

गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बिहार के गया पहुंचे, जहां उन्होंने बोधगया के एएमयू परिसर से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के प्रति अपने विशेष लगाव और संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि बिहार की धरती पर लिया गया संकल्प कभी व्यर्थ नहीं जाता.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि बिहार इतिहास और संस्कृति की दृष्टि से बेहद समृद्ध राज्य है। यह धरती चाणक्य और चंद्रगुप्त जैसे महान व्यक्तित्वों की रही है.उन्होंने कहा, “बिहार से मेरा खास लगाव है. जब भी मैं यहां कोई संकल्प लेता हूं, वह कभी खाली नहीं जाता। इसका उदाहरण पहलगाम हमले के बाद दिया गया मेरा वचन है. बिहार की धरती से मैंने आतंकियों को घर में घुसकर जवाब देने की बात कही थी और हमने उसे पूरा भी किया. आज पूरी दुनिया देख रही है कि बिहार की धरती से लिया गया वो संकल्प कैसे पूरा हुआ.”पीएम मोदी ने आगे कहा कि गयाजी में एक ही दिन में हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है.इन परियोजनाओं से बिहार में उद्योगों को नई ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि उनका सबसे बड़ा संकल्प गरीबों की सेवा करना है.

उन्होंने कहा, “गरीब को पक्का घर देना, बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना, यह मेरा संकल्प है. जब तक हर जरूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। पिछले 11 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर गरीबों को दिए जा चुके हैं। सिर्फ गया जिले में ही 2 लाख से अधिक आवास बांटे गए हैं.”प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार विकास के रास्ते पर बिहार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं न केवल आधारभूत संरचना को मजबूत करेंगी, बल्कि बिहार की आर्थिक प्रगति का भी नया अध्याय लिखेंगी.गया की सभा के बाद पीएम मोदी बेगूसराय के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। उनके इस दौरे को बिहार के आगामी विकास और राजनीतिक संदेश, दोनों के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

Advertisements
Advertisement