बिलासपुर में PM मोदी: ‘छत्तीसगढ़ की रामभक्ति अद्भुत’, 33,799 करोड़ के प्रोजेक्ट में गरीबों के घर, स्कूल, सड़क और बिजली शामिल…

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में PM मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में माता कौशल्या का मायका है। मेरा सौभाग्य है कि नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा हूं। छत्तीसगढ़ की राम भक्ति भी अद्भुत है। यहां रामनामियों ने पूरा शरीर भगवान राम को समर्पित किया है।

Advertisement

मोदी ने कहा कि मोहभट्टा स्वयंभू महादेव के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ के विकास को गति देने का अवसर मिला है। थोड़ी देर पहले 33 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों का घर है, स्कूल है, रोड है, बिजली है, पाइप लाइन है।

मोदी ने कहा कि ये सारे प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुविधा देने वाले हैं। नौजवानों के लिए नए रोजगार बनाने वाले हैं। भारत माता की जय, मां महामाया और जय जोहार से सभा की शुरुआत की।

सभा में केंद्रीय मंत्री मनोहर खट्टर ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जनसभा है। 2047 तक देश विकसित राष्ट्र के रूप में जाना जाएगा। वहीं CM विष्णुदेव साय ने कहा कि ऊर्जा, रेलवे, सड़क, आवास और शिक्षा के सेक्टर में 33 हजार 700 करोड़ के प्रोजेक्ट से छत्तीसगढ़ को गति मिलेगी।

मंच पर केंद्रीय मंत्री मोहनलाल खट्टर, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, CM विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी समेत कई बड़े नेता मौजूद हैं।

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर के RSS मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। वे सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक यहां रहे। उन्होंने संघ के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।

मोदी बोले- हमारी सरकार केवल चार दिवारी के घर में नहीं बनाती 

PM मोदी ने कहा कि इन घरों को बनाने के लिए भले ही सरकार ने मदद दी है, लेकिन घर कैसे बनेगा ये सरकार ने नहीं बल्कि हर लाभार्थी ने खुद तय किया है। ये आपके सपनों का घर है। हमारी सरकार केवल चार दिवारी के घर में नहीं बनाती, बल्कि इन घरों में रहने वालों की जिंदगी भी बनाती है।

मोदी ने कहा कि इन घरों को टायलेट, बिजली, उज्जवला की गैस, नल से जल सभी सुविधाओं से जोड़ने का प्रयास है। यहां मैं देख रहा हूं बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहने आई हैं। ये जो घर मिले हैं, उनमें से अधिकतर की मालिक हमारी माताएं बहने ही है। हजारों ऐसी बहने हैं। जिनके नाम पर पहली बार कोई सम्पत्ति रजिस्टर्ड हुई है। माताएं-बहनों आपके चेहरे की खुशी और आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी है।

जब लाखों की संख्या में घर बनते हैं, तो इससे एक और बड़ा काम होता है। ये घर बनाता कौन है, इन घरों में लगने वाला समान कहां से आता है। ये छिट-पुट का सामान दिल्ली-मुंबई से थोड़े ना आता है। जब इतने सारे घर बनते हैं, तो गांव में हमारे राजमिस्त्री, रानी मिस्त्री और श्रमिक सबको रोजगार मिला है। और जो सामान आता है।

मोदी ने कहा कि उसका फायदा भी छोटे-छोटे दुकानदारों को होता है। यानि लाखों घरों ने छत्तीसगढ़ में बहुत सारे लोगों को रोजगार भी दिया है। भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों से किए गए हर वादे को पूरा कर रही है।

मोदी ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री बता रहे थे। पिछले दिनों स्थानीय चुनाव हुए। उसमें भी आपने जिस तरह से आशीर्वाद दिए हैं। आज मैं आया हूं तो इसके लिए भी आभार प्रकट करता हूं।

PM मोदी ने कहा- 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे

मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के 3 लाख गरीब परिवार अपने नए घर में गृहप्रवेश कर रहे हैं। मुझे यहां तीन लाभार्थियों से मिलने का अवसर मिला। उनके चेहरे पर खुशी नहीं समां रही थी। मां तो अपना आनंद रोक नहीं पा रही थी।

मोदी ने कहा कि 3 लाख परिवारों को नए जीवन के लिए बहुत शुभकामनाएं देता हूं। गरीब परिवारों के सिर पर पक्की छत आप सभी की वजह से ही संभव हो पाई है। क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया।

छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के पक्के घर का सपना पहले की सरकार ने फाइलों में गुमा दिया था। तब हमने गारंटी दी थी। ये सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इसलिए विष्णुदेव की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में 18 लाख घर बनाने का निर्णय लिया गया।

आज उनमें 3 लाख घर बनकर तैयार है। मुझे खुशी है, इसमें बहुत सारे घर आदिवासी क्षेत्रों में बने हैं। बस्तर और सरगुजा के अनेक परिवारों को अपने पक्के घर मिले हैं। जिन परिवारों की अनेक पीढ़ियों ने झोपड़ियों में बेहाल जीवन बिताया है। ये उनके लिए कितना बड़ा उपहार है।

 

Advertisements