प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा पूरी करने के बाद गुरुवार रात मालदीव के लिए रवाना हुए. ब्रिटेन से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने नॉरफ़ोक स्थित सैंड्रिंघम एस्टेट में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने किंग चार्ल्स को एक पौधा भेंट किया है. ये पौधा “एक पेड़ मां के नाम” पर्यावरण पहल के तहत भेंट किया गया.
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने दो-देशीय दौरे के दूसरे चरण में मालदीव रवाना हुए. यह दौरा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर हो रहा है. हाल के वर्षों में भारत-मालदीव संबंधों में आयी खटास के बाद यह यात्रा दोनों देशों के रिश्तों में नई गर्मजोशी लाने वाली मानी जा रही है. पीएम मोदी मालदीव की स्वतंत्रता की 60वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोहों में शामिल होंगे. साथ ही यह वर्ष भारत-मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों के 60 साल भी पूरे होने का प्रतीक है.
मालदीव में पीएम मोदी का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार):
09:40 – वेलाना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आगमन
15:00 – रिपब्लिक स्क्वायर में औपचारिक स्वागत
15:20 – 16:00 – राष्ट्रपति मुहम्मद मुइज़्जू के साथ सीमित बैठक
16:20 – प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
17:10 – समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान व परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन
17:50 – प्रेस वक्तव्य
18:45 – विदेश सचिव द्वारा प्रेस ब्रीफिंग (MEA यूट्यूब चैनल पर लाइव)
20:30 – राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा आयोजित भोज
पीएम मोदी का बयान
मालदीव रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू और अन्य राजनीतिक नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं जिससे कि एक व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के हमारे संयुक्त विजन को आगे बढ़ाया जा सके और हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, समृद्धि और स्थिरता के लिए हमारे सहयोग को सुदृढ़ बनाया जा सके.’ पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि यह यात्रा भारत की ‘Neighbourhood First Policy’ को मजबूती देने में अहम भूमिका निभाएगी.’