पीएम मोदी ने ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण का उद्घाटन किया। यह पांच दिन तक चलेगा और इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और इनोवेशन क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। इस मेगा ट्रेड शो का उद्देश्य केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश को वैश्विक मंच पर स्थापित करना भी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उद्घाटन के अवसर पर कहा कि इस ट्रेड शो का लक्ष्य देश को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने जोर दिया कि भारत को किसी अन्य देश पर निर्भर नहीं रहना चाहिए और चिप से लेकर शिप तक हर चीज भारत में ही बनाने का लक्ष्य होना चाहिए। मोदी ने विकसित भारत 2047 के विजन का भी जिक्र किया और बताया कि इस बार इस ट्रेड शो में रूस भागीदार देश के रूप में शामिल है।

हॉल नंबर 9 में ‘एक जिला, एक उत्पाद’ पवेलियन में हर जिले के प्रमुख उत्पाद प्रदर्शित होंगे। इसमें भदोही की कालीन, फिरोजाबाद का ग्लासवर्क, मुरादाबाद का मेटलवेयर और सहारनपुर की नक्काशी जैसे उत्पाद शामिल हैं। आयोजकों का कहना है कि यह पवेलियन शिल्प और हस्तकला को वैश्विक पहचान देने के साथ ही स्टार्टअप, डिजाइनर और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए नेटवर्किंग और साझेदारी के अवसर भी खोलेगा।

रूस इस बार भागीदार देश है और 26 सितंबर को रूस-इंडिया बिजनेस डायलॉग आयोजित किया जाएगा। इसमें उद्योगपतियों, वित्तीय संस्थानों, बीमा कंपनियों, शिक्षा क्षेत्र और सरकारी नीति-निर्माताओं के लिए साझा मंच मिलेगा। यह उत्तर प्रदेश के उद्योगों और कारोबारियों के लिए नए अवसरों को बढ़ाएगा।

UPITS के पहले संस्करण का उद्घाटन 2023 में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था और दूसरे संस्करण का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया था। पहले संस्करण में लगभग 2,000 प्रदर्शक और 400 विदेशी खरीदार शामिल हुए थे। दूसरे संस्करण में 2,000 से अधिक प्रदर्शक और 350 विदेशी खरीदार तथा पांच लाख विजिटर्स रहे। पांच लाख से अधिक विजिटर्स और 2,500 से अधिक प्रदर्शकों के साथ इस तीसरे संस्करण में निवेश और निर्यात के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

ट्रेड शो में ‘लोकल से ग्लोबल’ तक की यात्रा को बढ़ावा देने, निवेश आकर्षित करने और उत्तर प्रदेश को वैश्विक व्यापार मंच पर स्थापित करने के प्रयासों को प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर बल दिया।

Advertisements
Advertisement